Sushasan Divas 2024: 25 दिसंबर 2024 को भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी स्मृति में इस दिन को समर्पित करता भारत सुशासन की राह पर अग्रसर हो चुका है। बीते कुछ सालों में सरकार ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाओं को पहुचाने का काम किया है, जिससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहा है। जानते हैं कैसा रहा मौजूदा सरकार का 1 साल का कार्यकाल और कैसे जन कल्याणकारी योजनाओं से संवर रहा है छत्तीसगढ़?
खेतों में खुशहाली की फसल
किसानों के हित में सरकार द्वारा दलहन-तिलहन में मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट दी जा रही है। किसान भाई 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2026 तक छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं क्रॉप डायवर्सिफिकेशन की दिशा में इस निर्णय का सकारात्मक असर होगा। सुशासन में सफलता का एक और सोपान गढ़ते हुए सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा किया। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की।
नई औद्योगिक नीति से खुलेंगे नए आयाम
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने तक सरकार ने नई औद्योगिक नीति से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का विकासशील निर्णय लिया है। नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है बल्कि यह आम जनता के लिए रोजगार के सुअवसर भी ला रही है।
आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ बढ़ रही महिलाएं
‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को 25,000 रुपए का ऋण देने जा रही है। यह नया ऋण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए होगा। इसके साथ ही राज्य की महिलाओं से किए गए वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। इससे अब तक लगभग 70 लाख माताएँ -बहनें लाभान्वित हुई हैं।
आय में वृद्धि, रोजगार के नए अवसर
छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन में राज्य जनजातीय समाज के गौरव को फिर से ऊंचाई पर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। उनकी आय और रोजगार में वृद्धि के लिए अनेक कदम उठाए गए – जैसे तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा की गयी। नई उद्योग नीति में पर्यटन को भी शामिल किया गया जिसके चलते जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है
Positive सार
विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के संकल्प को पूरा करने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है । इस दौरान प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया गया है और नित नई उपलब्धियां हासिल की. सरकार ने ख़ास तौर से जनजातीय कल्याण और पिछड़े वर्ग को भी सफलता के पायदान पर लाने का काम किया है. आने वाले दिनों में यह आशा है कि राज्य विकास के नये सोपान तय करेगा।