Police Colors Award: छत्तीसगढ़ पुलिस को केंद्र सरकार की तरफ से पुलिस कलर्स अवॉर्ड मिला है। यह मौका छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ पूरे प्रदेश को गौरवांवित करने वाला था। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुए भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस को यह सम्मान (Police Colors Award)प्रदान किया।
यह सम्मान पाने वाला सबसे युवा राज्य
यह सम्मान इसलिए और भी अहमियत रखता है क्योंकि छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे युवा राज्य है जिसे यह सम्मान मिला है। साल 2000 में अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य् ने नक्सल प्रभावित होते हुए भी श्रेष्ठ पुलिसिंग के जरिए लॉ एंड ऑर्डर को बखूबी संभाला है। छत्तीसगढ़ पुलिस को यह सम्मान (Police Colors Award)इन 24 सालों में लागू की गई श्रेष्ठ पुलिसिंग के लिए दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने की तारीफ
कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ की। खासकर नक्सली इलाकों में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस बल की सरहना की। उन्होंने कहा- “पुलिस कलर्स अवॉर्ड
(Police Colors Award) सिर्फ एक सम्मान नहीं बल्की यह सेवा और कर्तव्य का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नक्सल ऑपरेशन्स, संगठिक अपराध और नशे के खिलाफ जो साहस दिखाया है वो अद्भुत है। छत्तीसगढ़ पुलिस देश के श्रेष्ठ और साहसिक पुलिस बल के रूप में उभरा है।”
कॉफी टेबल बुक का हुआ विमोचन
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। इस बुक में राज्य बनने के 24 सालों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सफर और उनके अलग-अलग अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। आपको बता दें, पुलिस कलर्स अवॉर्ड किसी भी राज्य को दिया जाने वाला केंद्र का सबसे बड़ा सम्मान होता है।खास बात यह है कि इस सम्मान को पाने वाले पुलिसकर्मी ट्रेन की सेकंड एसी में बिना किसी शुल्क के सफर कर सकते हैं।