PM Modi Visit: रायपुर में पहली DG/IGP कॉन्फ्रेंस, 28 को आएंगे PM मोदी!

PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। राज्य में पहली बार 60वीं अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में होगा, जिसमें देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ और केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे।

इस बड़े आयोजन के लिए रायपुर शहर में सुरक्षा, ट्रैफिक, रोड शो और वीवीआईपी व्यवस्थाओं को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली में हाल ही हुए धमाकों के बाद सुरक्षा और भी मजबूत कर दी गई है।

PM मोदी के रोड शो की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (भाजपा कार्यालय) तक रोड शो का प्रस्ताव भेजा गया है। रोड शो के दौरान-

  • 12 से अधिक स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं
  • छत्तीसगढ़ी लोक कला और नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी
  • फुंडहर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है

सुरक्षा कारणों से पीएमओ ने अभी रोड शो को अंतिम मंजूरी नहीं दी है। संभावना है कि रूट को छोटा कर फुंडहर चौक से भाजपा कार्यालय तक सीमित किया जा सकता है।

हाई-क्लास मैनेजमेंट

यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार एक जगह पर इतने बड़े स्तर के पुलिस और सुरक्षा प्रमुख मौजूद होंगे। सम्मेलन में शामिल होंगे,

  • 33 राज्यों के डीजीपी
  • 20 पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी/एडीजी
  • कुल करीब 300 VIP
  • इन सभी के लिए 650 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
  • वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 100 सफेद इनोवा रिज़र्व रखी गई हैं
  • अन्य राज्यों से भी वाहन मंगवाए गए हैं

PM, Home Minister, VIP कहाँ ठहरेंगे?

रायपुर में सभी वीवीआईपी को सरकारी आवास दिए गए हैं। किसी भी VIP के लिए न तो होटल और न ही निजी संस्थान का उपयोग किया जाएगा।

  • PM मोदी – नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस M-1
  • गृहमंत्री अमित शाह – वित्त मंत्री ओपी चौधरी के एम-11 बंगले में
  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बंदी संजय कुमार, NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका – नए सर्किट हाउस

यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षा और गुप्तता से जुड़े नियमों का पूरी तरह पालन हो।

सुरक्षा 2000 जवान तैनात

  • स्पीकर हाउस से IIM कैंपस तक पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
  • लगभग 2000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे
  • पीएम, HM, NSA और IB चीफ के ठहरने वाले इलाकों में एक-एक कंपनी की सुरक्षा
  • सुरक्षा का पूरा जिम्मा एक ADG रैंक अधिकारी को सौंपा जाएगा
  • आधा दर्जन IG, एक दर्जन DIG और कई SP भी ड्यूटी पर रहेंगे

दो नामों में चयन होना है-

  • ADG दीपांशु काबरा
  • ADG प्रदीप गुप्ता

तैयारियों की रोजाना समीक्षा

भोजन, आवास, परिवहन और सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग

  • DGP अरुणदेव गौतम
  • ADG अमित कुमार

द्वारा की जा रही है। पुलिस मुख्यालय में रोजाना तैयारियों की समीक्षा हो रही है।

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व

छत्तीसगढ़ पहली बार इतने बड़े सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है जो राज्य की बढ़ती प्रतिष्ठा और प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है। रायपुर पूरे देश की सुरक्षा रणनीतियों पर होने वाली चर्चाओं का केंद्र बनने जा रहा है।

ये भी देखें

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.