PM Modi Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर विकास की नई किरण फैली है। हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 33,700 करोड़ रुपए की बहुआयामी परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री का तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से अभिनंदन किया और इसे राज्य के विकास की ऐतिहासिक घड़ी बताया।
जनकल्याण और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा कदम
इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ऊर्जा, आवास, शिक्षा और ईंधन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय के अनुसार, ये योजनाएं लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी और विकसित छत्तीसगढ़ की नींव को और मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य) के बाद अब स्थानीय निकाय चुनावों में तीसरा इंजन भी जुड़ गया है, जिससे विकास की रफ्तार और तेज होगी।
विकसित भारत 2047 की ओर छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है, और छत्तीसगढ़ इसमें ऊर्जा, खनिज और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने गरीबों तक सीधा लाभ पहुंचाया है। साथ ही, रेल, सड़क, एयर और डिजिटल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ को टेक्नोलॉजी और आधारभूत संरचना के मामले में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मौका मिला है।
आदिवासी विकास को नई दिशा
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए सरकार विशेष योजनाओं पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री जन-मन, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं से जनजातीय बहुल क्षेत्रों को नई दिशा और दशा मिली है। भारत आज तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की भूमिका भी अहम रहेगी।
संस्कृति और आस्था का नया दौर

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण और प्रयागराज में महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन को भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान के रूप में बताया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
प्रधानमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री ने अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि जब भी छत्तीसगढ़ को विकास के लिए कुछ मांगा गया, उम्मीद से ज्यादा मिला। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।