PM Modi Adampur visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर पहुंचे प्रधानमंत्री!

PM Modi Adampur visit: पंजाब के जालंधर से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित आदमपुर एयरबेस अचानक राष्ट्रीय चर्चा में आ गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर वायुसेना के जवानों का हौसला बढ़ाया। पाकिस्तान के हालिया दावों को करारा जवाब देने के लिए पीएम मोदी का ये दौरा सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं था, बल्कि एक कड़ा रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक संदेश भी था।

पाकिस्तान की पोल खोलने का मिशन

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने यह झूठा दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन जब पीएम मोदी अचानक यहां पहुंचे और पूरी दुनिया को दिखाया कि एयरबेस न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि पूरी तरह ऑपरेशनल भी है, तो पाक के दावे की हवा निकल गई। पीएम मोदी की मौजूदगी ने भारत की सैन्य ताकत और आत्मविश्वास को ज़मीन से आसमान तक पहुंचा दिया।

क्यों अहम है आदमपुर एयरबेस?

  • भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन
  • पाकिस्तान बॉर्डर से महज 100 किलोमीटर दूर
  • मिग-29 फाइटर जेट्स का मुख्य बेस
  • ऑपरेशन सिंदूर, 1965, 1971 और कारगिल वॉर में निभा चुका है बड़ी भूमिका
  • राफेल, सुखोई-30 और मिराज जैसे एडवांस्ड जेट्स यहीं से ऑपरेट होते हैं
  • ये एयरबेस सिर्फ एक ठिकाना नहीं, बल्कि भारत की एयर पावर की फ्रंटलाइन है।

वायरल हो रही तस्वीर

पीएम मोदी की एक तस्वीर खासतौर पर वायरल हो रही है। इस फोटो में वे गुस्से भरे लहजे में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे एक भारतीय फाइटर जेट की तस्वीर है। तस्वीर के ऊपर लिखा है, “क्यों दुश्मन पायलट ठीक से सो नहीं पाते?”

इस एक लाइन ने पाकिस्तान और उसके जनरल्स को सीधा मैसेज दे दिया – भारतीय वायुसेना के टारगेट में जो आएगा, वो बचेगा नहीं।

 ‘भारत माता की जय’ के साथ हाई जोश

पीएम मोदी ने वायुसेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात की, उनकी पीठ थपथपाई और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम’ के जयकारों से उनका जोश और भी बढ़ाया। उनकी मौजूदगी में आदमपुर एयरबेस एक बार फिर वीरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बन गया।

पीछे नहीं हटेगा भारत

प्रधानमंत्री ने अपनी विज़िट से पाकिस्तान को एक क्लियर मेसेज दिया – भारत की सैन्य ताकत और सुरक्षा तैयारियां अब सिर्फ रिएक्शन नहीं, बल्कि प्रोएक्टिव हैं। राफेल, सुखोई और S-400 जैसे एडवांस्ड हथियारों के बीच पीएम मोदी की उपस्थिति ने बता दिया कि भारत के पास न केवल ताकत है, बल्कि उसे दिखाने का साहस भी।

Positive सार

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की विज़िट सिर्फ एक दौरा नहीं थी, ये एक स्ट्रैटेजिक सर्जिकल स्ट्राइक थी पाकिस्तान के झूठे दावों पर। राफेल और S-400 के साए में, भारत ने फिर दिखा दिया, हम न झुकते हैं, न डरते हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *