Loksabha 2024: बनेगी NDA की सरकार? क्या है NDA,TMC,DMK,INDIA

Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब देश में नई सरकार के मुद्दे पर हलचल शुरू हो गई है। जहां एक तरफ NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कर रही है वहीं INDIA भी सरकार बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। ये बात अलग है कि अभी INDIA के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में अगर आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये NDA, और INDIA क्या है तो ये लेख आपका कन्फ्यूजन दूर कर देगा। साथ ही कुछ दूसरी पार्टियों जैसे TMC, DMK के बारे में भी आपको बताते हैं।

NDA क्या है?

लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) के रिजल्ट के बाद NDA को पूर्ण बहुमत हासिल हुई है। जिसके बाद सरकार बनाने का NDA का दावा मजबूत है। एनडीए का पूरा नाम है। नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA- National Democratic Alliance)। इसमें कुछ राजनीतिक पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ती हैं। इसे पार्टियों का गठबंधन कहते हैं। NDA राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन में सबसे बड़ी और प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) है। एनडीए गठबंधन का लीडरशिप बीजेपी के हाथों में है।

एनडीए में कुल 41 पार्टियां शामिल हैं। एनडीए में शामिल पार्टियां –

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  • नेशनल पार्टी (एनपीपी)
  • अखिल झारखंड छात्र संघ (एजेएसयूपी)
  • अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी)
  • अपना दल (सोनेलाल) (एडीएस)
  • असम गण परिषद (एजीपी)
  • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी)
  • इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी)
  • जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस)
  • जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू)
  • लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (एलजेपीआरवी)
  • महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
  • नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
  • राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी)
  • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)
  • शिवसेना शिंदे गुट
  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)
  • तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)
  • टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी)
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी)
  • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)
  • अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एएमएमके)
  • तमिलनाडु पीपुल्स प्रोग्रेस एसोसिएशन (टीएमएमके)
  • भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस)
  • गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीएनएलएफ)
  • हरयाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी)
  • हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (एचएएम)
  • जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस)
  • जन सेना पार्टी (जेएसपी)
  • केरला कामराज कांग्रेस (केकेसी)
  • निषाद पार्टी (एनपी)
  • प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी)
  • पट्टाली मक्कल काची (पीएमके)
  • पुथिया निधि काची (पीएनके)
  • राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम)
  • राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी)
  • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (आरपीआईए)
  • सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी)
  • तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (टीएमसीएम)

READ MORE किसे मिली कितनी सीट? किसकी बनेगी सरकार?

INDIA के बारे में

INDIA भी कुछ राजनीतिक पार्टियों का गठबंधन है। इसका पूरा नाम है इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance)। शॉर्ट फॉर्म में इसे ‘इंडिया’ कहत हैं। कांग्रेस के लीडरशिप में करीब 28 राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर इसे बनाया है। INDIA एलायंस ने 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा है। इसमें शामिल प्रमुख पार्टियां हैं-

टीएमसी (TMC)- तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की बड़ी राजनीतिक पार्टी है। हालांकि 1 जून को इंडिया के बैठक में ममता बनर्जी ने खुद को शामिल करने से मना कर दिया था।

  • DMK – द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam), ये तमिलनाडु की बड़ी पार्टी है।
  • JMM – झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha)
  • AAP – अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)  
  • AIADMK – ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
  • RJD Full Form- लालू प्रसाद यादव की राजद या राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal)
  • NCP (SP) – शरदचंद्र पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी (National Congress Party)
  • PDP – पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
  • SP – समाजवादी पार्टी (सपा), मुलायम सिंह/ अखिलेश यादव पार्टी।
  • BSP – बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party- बसपा), मायावती की पार्टी।
  • CPM Full Form- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट (Communist Party of India-Marxist
  • CPI – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party of India)
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

info@seepositive.in
Rishita Diwan – Chief editor

8839164150
Rishika Choudhury – Editor

8327416378

email – hello@seepositive.in
Office

Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.