Live Streaming from SC: सभी मामलों का सीधा प्रसारण करेगा सुप्रीम कोर्ट

Live Streaming from SC: देश की शीर्ष अदालत ने एक अहम फैसला किया है। अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला न्यायिक प्रणाली को और भी पारदर्शी बनाने के लिए किया है। लाइव स्ट्रीमिंग होने से सुप्रीमकोर्ट पर लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा। यह पहल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की सकारात्मक सोच को दिखाता है।

लाइव स्ट्रीमिंग में क्या होगा नया?  

दरअसल 2022  से ही सुप्रीमकोर्ट के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जा रही है। लेकिन इसमें कुछ चुनिंदा केस को ही स्ट्रीम किया जा रहा था। अब सभी सुनवाइयों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। कुछ केस जिनका सीधा प्रसारण दिखाया जाता रहा है उसमें संविधान पीठ और राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दें शामिल हैं। हाल ही में NEET-UG मामले की सुनवाई और कोलकाता के आरजीकर कॉलेज मामले की सुनवाई को लाइव किया गया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा था।

कहां देखी जा सकेगी सुनवाई?

अब तक सुप्रीम कोर्ट मामलों की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के अपने YouTube चैनल पर लाइव दिखाई जाती थी। लेकिन आगे होने वाले सभी सीधे प्रसारण के लिए सुप्रीम कोर्ट का एप लॉन्च किया जाएगा। यह एप अभी टेस्टिंग फेज पर है। चीफ जस्टिस ने 2023 में सुप्रीम कोर्ट का खुद का क्लाउड सॉफ्टवेयर स्थापित करने की बात भी कही थी।

लाइव स्ट्रीमिंग से क्या होगा फायदा?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि “कोर्ट में चल रही सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने पर दूर-दराज में रह रहे लोग की बाधाओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी”। अब आम जनता सर्वोच्च न्याय प्रक्रिया से सीधे जुड़ पाएगी। लोगों ज्यूडिशियरी सिस्टम की समझ बढ़ेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा कानून की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को होगा। सुनवाई और दलीलों को सीधे देखकर लॉ स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ेगा।

Positive सार

सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च न्याय प्रणाली है। सुप्रीम कोर्ट से लोगों को न्याय मिलनी की आखिरी उम्मीद होती है। ऐसे में हीयरिंग का सीधा प्रसारण करने का सीजेआई का फैसला पूरे देश में सराहा जा रहा है। न्याय प्रणाली और भी पारदर्शी बनाने की ओर यह कदम सकारात्मक साबित होगा। CJI ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति भी लगवाई है। इस नई मूर्ति की आंखों में काली पट्टी हटा दी गई है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *