Independence Day: देश के 79वें गणतंत्र दिवस (79th independence day) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया (speech). इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रधानमंत्री के लिए खास रहा। उन्होंने 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण किया। नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था और इंदिरा गांधी ने लगातार 11 बार लाल किले से देश को संबोधित किया है।
खास रहा इस साल स्वतंत्रता दिवस
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का थीम है “स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें” सुबह 7:21 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। ध्वजारोहण से पहले थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित किया उन्होंने राष्ट्रीय एकता और तकनीकी विकास पर विशेष जोर दिया।
पूरे लाल किले परिसर में सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित नागरिक भी शामिल हुए। समारोह में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सुबह 4 बजे से ही अपनी सेवाएं शुरू कर दी थी।
मनमोहन सिंह का थोड़ा था रिकॉर्ड
15 अगस्त 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार भाषण देकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए लगातार 10 बार लाल किले पर अपना भाषण दिया था। पिछले साल 11 बार लगातार भाषण देकर और साथ ही देश के प्रधानमंत्री के नाम स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे लंबा भाषण देने का भी रिकॉर्ड भी दर्ज किया था। प्रधानमंत्री के भाषण का औसत समय 82 मिनट है जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए भाषणों में सबसे लंबा समय है।
किसने दिया सबसे ज्यादा बार भाषण
लाल किले पर सबसे ज्यादा बार भाषण देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दिया है। पंडित नेहरू 1947 से 1963 तक लगातार प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने लगातार 17 स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर भाषण दिया। जवाहर लाल नेहरू के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं सका है। आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार 11 बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण और देश के नाम अपना संबोधन दिया है।
इंदिरा गांधी ने 11 बार दिया भाषण
पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी ने सबसे ज्यादा 11 बार लगातार स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण किया है। हालांकि उन्होंने कुल 16 बार लाल किले पर भाषण दिया है लेकिन वो लगातार नहीं था। पहले उन्होंने 1966 से 1976 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए लगातार 11 बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित किया उसके बाद 1980 से 1984 के बीच प्रधानमंत्री रहते हुए 5 बार ध्वजा रोहण और भाषण दिया था।
READ MORE Independence Day 2024: क्या है तिरंगा से जुड़े नियम?
Positive सार
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास रहा। यह समारोह प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल का चौथा स्वतंत्रता दिवस होने के साथ उनके प्रधानमंत्री रहते हुए 12वां स्वतंत्रता दिवस था।