CG Cabinet Meeting: 26 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। जानते हैं कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं को।
5वीं, 8वीं की परीक्षा सेंट्रलाइज्ड होगी
कैबिनेट (CG Cabinet Meeting)ने बैठक में फैसला लिया है कि अब पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं को केंद्रीयकृत किया जाएगा। यानी अब कक्षा-5 और कक्षा-8 की परीक्षा भी बोर्ड की तरह पूरे प्रदेश में एक साथ होगी। अब तक ये परीक्षाएं कभी स्कूल स्तर पर या तो कभी जिला स्तर पर अलग-अलग कराई जा रही थी। फैसले के बाद परीक्षा की तारीख भी एक होगी और प्रश्नपत्र भी एक होंगे।
हाऊसिंग बोर्ड पर बड़ा फैसला
हाउसिंग बोर्ड ने जिन रेसिडेंशियल प्लॉट्स को फ्री होल्ड रखा है उनके डायवर्सन फीस और जुर्माने में दी गई है। अब बैठक में फैसला लिया गया है कि इसी तरह हाउसिंग बोर्ड को प्लॉट्स को रेसिडेंशीय प्लॉट्स में कनवर्ट करने के लिए डायवर्सन फीस प्रीमियम, जुर्माना और भू राजस्व के पुन: निर्धारण में छूट दी जाएगी।
कोर्ट से वापस लिए जाएंगे 54 केस
कैबिनेट (CG Cabinet Meeting)ने फैसला लिया है कि राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े 54 केस कोर्ट से वापस लिए जाएंगे। बैठक में 54 मामलों को कोर्ट से वापस लिए जाने का अनुमोदन किया गया।
हरित ऊर्जा शुल्क पर फैसला
हरित ऊर्जा शुक्ल में हर पांच साल में 25 फीसदी बढ़ोतरी के प्रावधान को कैबिनेट ने खत्म कर दिया है। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में जल विद्धुत परियोजनाओं और ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
एजेंसी से सीधे होगी बीज खरीदी
कैबिनेट ने बीज खरीदी को लेकर भी एक अहम फैसला लिया है। अब बीज निगम केंद्र द्वारा इम्पैनल्ड सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी से सीधे बीज की खीरीद कर सकेगा। राज्य सरकार ने इशके लिए बीज निगम को छूट दे दी है।
1 लाख करोड़ की मदद देगा हुड़को
हुड़को यानी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से MOU प्रारूप को मंजूरी मिली है। इसके तहत हुड़को छत्तीसगढ़ को आने वाले 5 सालों में एक लाख करोड़ रुपए तक की फाइनेंशियल हेल्प, सजेशन्स और सर्विसेस देगा।