11 Years of Modi Govt: 11 साल, 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों का सफर!

11 Years of Modi Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2024 में अपने 11 साल पूरे कर लिए। इन वर्षों में मोदी सरकार ने ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाकर देश के विकास का एक नया चेहरा गढ़ा है। इस दौर में गरीबों को सम्मान, डिजिटल सुविधा और आवास से लेकर इलाज तक की सुविधा दी गई है।

गरीब कल्याण की मिसाल बनी योजनाएं

पीएम मोदी ने खुद इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने बीते एक दशक में गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है।

उनकी प्रमुख योजनाएं,

  • प्रधानमंत्री आवास योजना- गरीबों को पक्का घर
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- घर-घर गैस कनेक्शन
  • जन धन योजना- हर नागरिक का बैंक खाता
  • आयुष्मान भारत- 5 लाख तक मुफ्त इलाज

इन योजनाओं के जरिए लोगों की बेसिक ज़रूरतों को हक में बदला गया है।

लोग अब गरीबी रेखा से बाहर

मोदी सरकार के सोशल वेलफेयर मॉडल ने ground level पर गहरी पकड़ बनाई है। सरकार के अनुसार, 25 करोड़ से ज्यादा लोग अब गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। ये आंकड़ा केवल संख्या नहीं, बल्कि बदलाव की कहानी है।

DBT (Direct Benefit Transfer), Digital India और ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देकर लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया गया है।

सभी को ‘सम्मान से जीने’ का अधिकार

सरकार की सोच रही है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसी सोच के तहत हाशिए पर खड़े वर्गों को भी मुख्यधारा में लाया गया है। हर योजना में ये सुनिश्चित किया गया है कि लाभ उन तक भी पहुंचे जो सबसे पीछे हैं।

बदलाव की ज़मीनी हकीकत

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि सरकार का हर कदम सेवा और जनकल्याण को समर्पित है। आज हम एक ऐसे भारत की ओर बढ़ रहे हैं जहां डिजिटल सुविधा, हेल्थ केयर, पक्का घर और रोजगार हर आम नागरिक की पहुंच में है।

विकसित और आत्मनिर्भर भारत

मोदी सरकार का अगला लक्ष्य है, विकसित भारत। यह केवल एक सपना नहीं, बल्कि एक सामूहिक संकल्प है जिसमें गांव से लेकर शहर तक, हर नागरिक की भूमिका है। आत्मनिर्भर भारत केवल तकनीकी या आर्थिक ताकत नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से बना भारत है।

बदलाव की लहर

11 वर्षों में मोदी सरकार ने जो ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है, वह सिर्फ आंकड़ों की नहीं, आशाओं की जीत है। अब भारत सिर्फ बढ़ नहीं रहा, तरक्की की नई परिभाषा लिख रहा है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *