UBER: सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही UBER ड्राइवर की दिल छूने वाली कहानी!

UBER: कई बार ऐसा होता है कि लंबी यात्राओं के दौरान कई टैक्सी ड्राइवर्स से हमारा सामना होता है। उनके साथ यात्रा कभी काफी सुखद होती है तो कभी परेशानियों से भरी भी। पर लिंक्डन (LINKDIN) पर एक युवा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। लिंक्डन (LINKDIN) में लिखे नोट में इस युवा ने बताया कि, कैसे उनका थकान भरा सफर UBER टैक्सी ड्राइवर से मिलने के बाद आराम भरा हुआ। पैसेंजर को थकान भरी सफर में आराम, अच्छा खाना भी मिला साथ एक नेक दिल UBER ड्राइवर से उनकी मुलाकात भी हुई।
 

UBER DRIVER की पूरी कहानी

दिल्ली रहने वाले हर्ष ने बेंगलुरू के UBER ड्राइवर रवि को स्टोरी को साझा किया है। उन्होंने लिंक्डन (LINKDIN) पर लिखा है कि, जब वे रवि की UBER टैक्सी में बैठे तो रवि जान गए कि, वे काफी थके हुए हैं। दरअसल हर्ष शर्मा की फ्लाइट में नींद पूरी नहीं हुई थी। वे बहुत थके हुए थे। रवि आगे लिखते हैं कि, रवि दूसरे उबर ड्राइवर (Uber driver) से अलग हैं। उन्होंने टैक्सी की सीट को ऑर्गेनाइज किया ताकी मैं ट्रैवल के दौरान नींद पूरी कर सकूं। रवि ने खाने के लिए पूछा और एक रेस्टोरेंट में काफी भीड़ थी। लोग खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन रवि ने मेरे लिए एक टेबल अरेंज किया, मेनु भी लेकर आए और मुझे कुछ साउथ इंडियन फूड के सुझाव भी दिए। हर्ष शर्मा ने लिखा है कि 50 से थोड़े ज्यादा उम्र के रवि ने मेरा दिल जीत लिया। उन्होंने मुझ पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे मेैं कभी नहीं भूलूंगा। मुझे अब सबकुछ याद आ रहा है, तो मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। दरअसल, हम व्यस्त जिंदगी में मानवता से नाता तोड़ लेते हैं।
 

UBER DRIVER की स्टोरी सोशल मीडिया में हो रही है वायरल

हर्ष शर्मा की लिखी इस स्टोरी को सभी पसंद कर रहे हैं। रवि की उदारता और नेक दिली के बारे में जानकर लोगों को अच्छा लग रहा है। इस पोस्ट को कई लोगों ने देखा है। और इसे लाइक, कमेंट भी मिल रहे हैं। रवि की कहानी असली है, उनका व्यक्तित्व ये बताता है कि अच्छा व्यवहार भाग रही जिंदगी को मिनटों में हील कर सकता है।
 
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *