Surat Diamond Bourse: क्यों खास है भारत की ये बिल्डिंग, अमेरिका के पेंटागन को भी छोड़ेगी पीछे!

Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर 2023 को गुजरात के सूरत में एक भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने इसका उद्घाटन करते हुए का कि, “ये बिल्डिंग सूरत की भव्यता में एक और हीरा है।” (Surat Diamond Bourse) दरअसल ये बिल्डिंग है दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स जो अमेरिका के पेंटागन को भी पीछे छोड़ेगा। (Surat Diamond Bourse) गुजरात के सूरत में बनाए गए इस दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। 67 वर्ग फुट में फैले इस कॉम्प्लेक्स को सूरत डायमंड बोर्स कहा जाएगा, जो कि अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र बनेगा। 

आभूषण व्यापार के लिए ग्लोबल सेंटर 

सूरत डायमंड बोर्स कॉम्प्लेक्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित होगा। एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए एक सुविधा के रूप में देखते हुए इसकी नींव रखी गई थी। 

सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) की खासियत 

  • सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स के रूप में स्थापित हुआ है, जिसमें 4,500 से अधिक हीरा व्यापार कार्यालय काम करेंगे। यहां कच्चे हीरे के व्यापार से लेकर पॉलिश हीरे की बिक्री करने वाली कई कंपनियां अपना ऑफिस खोलेंगी। 
  • सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) से लगभग 1.5 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस बिल्डिंग में कनेक्टिविटी के लिए अत्याधुनिक सुविधा भी हैं। इसके अलावा सुरक्षा के नजर से यहां 4000 से ज्यादा कैमरे और अत्याधुनिक कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं। 
  • सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग 67 लाख वर्ग फुट से अधिक में बनाया गया है जो  दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस कार्यालय परिसर ने अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) बिल्डिंग की कीमत लगभग 3000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है, इसमें 4,500 हीरा व्यापार कार्यालय बनाए गए हैं।
  • इसी साल अगस्त में सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत के रूप में मान्यता मिली थी। 

सूरत दुनिया के टॉप 10 विकासशील शहर में से एक- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) के उद्घाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज सूरत दुनिया के टॉप 10 विकासशील शहरों में से एक बन चुका है। सूरत का स्ट्रीट फूड, कौशल विकास का काम, सब कुछ बेमिसाल है। सूरत को कभी ‘सन सिटी’ के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन यहां के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे ‘हीरा नगरी’ बना दिया है।”

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *