Jayanti Chauhan का नाम हाल ही में कई बार आपने सुना होगा पर क्या इनके बारे में आप जानते हैं। 42 साल की जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी हैं। वे 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ बिसलेरी 20,000 करोड़ रुपए के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर सेगमेंट में लीडर है। हाल ही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के साथ डील कैंसिल होने के बाद अब जयंती चौहान ही बिसलेरी की कमान संभालने वाली हैं।
बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान
हाल ही में जारी हुए आई इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जयंती चौहान बिसलेरी को लीड करेंगी। क्योंकि, TCPL ने बोतल बंद पानी की कंपनी बिसलेरी को खरीदने के लिए अपनी डील को कैंसिल कर दिया है। टाटा से डील कैंसिल होने के बाद ही कंपनी ने जयंती को हेड बनाने का निर्णय लिया है। फिलहाल जयंती चौहान कंपनी की वाइस चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रही हैं।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंती अब एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम के साथ काम करने वाली हैं। जयंती के पास सालों का एक्सपीरियंस हैं। वे कई सालों से मिनरल वाटर बिजनेस से जुड़ी रही हैं। बिसलेरी के पोर्टफोलियो का हिस्सा वेदिका ब्रांड पर हाल के सालों में उनका ज्यादा फोकस देखा गया है।
बता दें कि 82 साल के रमेश चौहान के द्वारा इस साल की शुरुआत में 7,000 करोड़ रुपए में टाटा ग्रुप को बिसलेरी को बेचने की डील की गई थी। हालांकि, 18 मार्च को भारत के सबसे बड़े बोतलबंद पानी के ब्रांड बिसलेरी के साथ टाटा कंज्यूमर की यह डील रद्द हो गई।
जयंती के बारे में…
जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने पिता के साथ बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस में काम करना शुरू किया था। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में बिसलेरी के प्लांट रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर फोकस किया। उन्होंने कंपनी के HR के अलावे सेल्स और मार्केटिंग टीम में भी महत्वपूर्ण बदलाव भी किए थे।
साल 2011 में जयंती दिल्ली से मुंबई आ गईं। बिसलेरी के नए ब्रांड्स जैसे हिमालया के वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक्स और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर कारोबार के ऑपरेशन में उनका महत्वपूर्ण रोल रहा है।
जयंती चौहान का बचपन दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में बीता है। हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) से उन्होंने प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई पूरी की।