Indian Heroes: आपकी नजर में असली हीरो कौन है? जाहिर सी बात है हर किसी का नजरिया अलग-अलग होगा। किसी के लिए कोई मददगार इंसान हीरो होगा तो किसी के लिए कोई उदार व्यक्ति हीरो होगा। किसी के लिए देश के लिए लड़ने वाला व्यक्ति हीरो होगा तो किसी के लिए इलाज कर रहा डॉक्टर हीरो होगा। कुल-मिलाकर हमारी जिंदगी में हीरोज की Definition अलग-अलग होगी। हम भी ऐसी ही अलग-अलग Indian Heroes की कहानी आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी आम होकर भी बेहद खास काम किया और ये वो लोग थे जिनकी स्टोरी ने इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोरी है। जानते हैं कौन है वो 5 Indian Heroes….
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह
रिंकू सिंह आज हर युवा की प्रेरणा बनकर उभरे हैं। उनकी फास्ट बॉलिंग के कई फैन्स आपको मिल जाएंगे। उन्होंने न सिर्फ मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है बल्कि काफी संघर्षों से यहां तक का सफर पूरा किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने वाले रिंकू सिंह को टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह मिली जहां उन्होंने अपना हुनर बखूबी दिखाया। लेकिन रिंकू की कहानी इतनी ही नहीं है बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रिंकू के पिता सिंलिडर डिलीवरी का काम करते हैं, उनके भाई ऑटो चलाने के साथ ही एक कोचिंगी की सफाई करते हैं। ऐसे में रिंकू ने जब ये मुकाम हासिल किया तो उन्होंने न सिर्फ परिवार का आर्थिक रूप से मदद की बल्कि गरीब परिवार के खिलाड़ियों के लिए फ्री हॉस्टल बनवाने का काम भी किया। इंटरनेट पर इस साल उनके बारी में काफी सर्च किया गया और उनकी कहानी आने वाली जनरेशन को भी इंस्पायर कर रही है।
गुजरात के ‘दशरथ मांझी’
‘दशरथ मांझी’ के बारे में तो सभी जानते हैं, जिन्होंने अकेले पहाड़ तोड़कर रास्ता बना दिया लेकिन क्या आप गुजरात के ‘दशरथ मांझी’ के बारे में जानते हैं। दरअसल गुजरात के रहने वाले कुशल भील भी ऐसे ही एक Indian Hero हैं जिन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया। गुजरात के छोटा उयपुर उदयपुर जिले कुशल भील के क्षेत्र में पानी की काफी समस्या थी। जब उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली तो उन्होंने इस परेशानी का हल खुद ही निकालने की सोची और अकेले ही 40 फुट गहरा कुआं खोद कर दूसरों के लिए मिसाल कायम कर दी। उनकी कहानी को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया।
चाय बेचकर और पढ़ाई जारी रखने वाला लड़का
भले ही लोगों को ये कहानी छोटी लगे, लेकिन ये हर गरीब के संघर्षों का आइना है, जो अपने जीवन को बेहतर करने के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। ये कहानी तब लोगों के जह़न में उतर गई जब X (पहले ट्विटर) पर साइकल पर चाय बेचते एक लड़के की कहानी वायरल हुई। ये लड़का था इंदौर का रहने वाला अमित। एक गरीब परिवार संबंध रखने वाला अमित दिन में पढ़ाई करता है और रात को साइकिल पर घूम-घूम कर चाय बेचता है ताकि वो अपनी कोचिंग की फीस की व्यवस्था कर सके। अमित उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो मुश्किल हालातों से डर जाते हैं।
सीता जो चलाती है ‘ऑटो’
जब भी हम किसी महिला को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते या फिर किसी रिपेयरिंग शॉप पर काम करते देखने पर एक अलग ही सुकून मिलता है कि महिलाएं घर से निकल रही हैं सशक्त हो रही हैं। उन्हें कमाई का जरिया मिल रहा है और ऐसी ही कहानी है सीता की जो दिल्ली में ऑटो चलाती हैं। अगस्त 2023 में एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें 40 साल की सीता को दिल्ली की सड़कों पर ऑटो चलाते हुअ देखा गया। वो कालका जी मेट्रो स्टेशन के बाहर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ऑटो रिक्शा चलाती हैं। काफी कम उम्र में उनकी शादी हो गई और वो पढ़ नहीं सकीं लेकिन सीता चाहती हैं कि उनके बच्चे पढ़ें और यही वजह है कि वो ऑटो चलाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं। सीता हर उस महिला के लिए प्रेरणा हैं जिन्हें घर की बेड़ियों ने जकड़कर रखा है।
बस्तर की पहली महिला मैकेनिक
बस्तर का नाम आते ही दिमाग में घने जंगल और आदिवासी घूम जाते हैं। बस्तर के ऐसे ही सुदूर आदिवासी गांव है रेटावंड, जहां पंचर बनाने की एक छोटी सी दुकान है। ये दुकान है हेमवती नाग और उनके पति की। हेमवती ने मैकेनिक का कोई कोर्स नहीं किया है बल्कि पति की सहायता करने के लिए उन्होंने मैकेनिक का काम सीखा। 2 सालों में हेमवती ने मैकेनिक के सभी काम सीखे और अब सभी तरह के मोटर व्हीकल वो बना लेती हैं। जब हेमवती के पति सामान लेने शहर जाते हैं तो वो अकेले पूरी दुकान संभाल लेती हैं। सीखने और कुछ करने की चाह ने हेमवती को ‘बस्तर की पहली मैकेनिक’ होने का गौरव दिया। अब वे दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं।
Positive सार
ये सभी 5 कहानियां असल जिंदगी के Indian Heroes की हैं, जिन्होंने हालातों से जंग लड़ी और अपना एक मुकाम बनाया। ये कहानिया प्रेरणा की कहानी है, जिद की कहानी, कुछ कर गुजरने की कहानी और मेहनत और संघर्षों से जूझते Indian Heroes की कहानी है। तो आप हमें बताएं कि आपको किसकी कहानी ने सबसे ज्यादा प्रेरित किया।