Achievement: सामान्यतः ऐसी धारणा होती है कि अच्छे संस्थान या कोई बड़ी तकनीकी डिग्री से ही बड़े MNC या बड़ी सैलरी वाली जॉब मिलती है। लेकिन हर्षल ने इस धारणा को तोड़ दिया है। उनकी सफलता कई युवाओं को प्रेरित करेगी।
Google में मिली नौकरी
हर्षल को गूगल ने काफी बड़े सैलरी पैकेज पर हायर किया है। कई लोग ये सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, लेकिन ये सच में बड़ी बात है। क्योंकि हर्षल का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग नही है। उन्होंने ब्लॉकचेन में एमएससी किया है जो पूरी तरह अनकनवेंशनल कोर्स है। गूगल के द्वार एक नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले कर्मचारी को हायर करने के बाद लोग काफी हैरान हो रहे हैं। गूगल ने हर्षल को सालाना 50 लाख के पैकेज पर हायर किया है। पुणे के रहने वाले हर्षल जुइकर ने एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है।
कैसे मिली सफलता?
जुइकर बताते हैं कि उन्होंने ऐसे कोर्स का चुनाव किया जो पूरी तरह अनकनवेंशनल है। उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने का साहस किया। उनका यह सफर काफी चुनौतियों से भरा रहा। कई बार उन्हें खुद पर संदेह भी होता रहा। लेकिन वे अपने फैसले के प्रति ईमानदार बने रहे।
इंजीनियर्स को Google देता है ज्यादा Salary
दिग्गज टेक और इंटरनेट कंपनी गूगल की गिनती सबसे अधिक सैलरी देने वाले नियोक्ताओं में से एक है। हाल ही में गूगल के कर्मचारियों से जुड़ा एक डेटा लीक हुआ था जिससे ये बात मीडिया में आई थी कि कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को सबसे अधिक सैलरी देती है। गूगल दुनिया भर के टॉप इंजीनियरों की पसंदीदा कंपनी भी है।