Bill Gates: 1.60 लाख करोड़ रुपए दान करेंगे बिल गेट्स, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को मिलेगा दान का पैसा!

दुनिया के सबसे अमीर और परोपकारी कामों की पहचान रखने वाले बिल गेट्स ने 2,000 करोड़ डॉलर (करीब 1.60 लाख करोड़ रुपए) दान करने की घोषणा की है। यह अमाउंट बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को मिलेगी। यह फाउंडेशन परोपकार के लिए खर्च करने वाले बड़े संगठनों में से एक है जो कि कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध सहित वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए अपना सालाना खर्च को बढ़ा रहा है।
 
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने यह बताया, कि “मैं अपनी पूरी संपत्ति फाउंडेशन को दान में देना चाहता हूं। मेरा नाम हमेशा अमीरों के रूप में बना रहे ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं है। आने वाले समय में मेरा नाम आम लोगों की तरह नीचे होगा। अंतत: मैं इस सूची से बाहर हो निकल जाऊंगा।’ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन 2026 तक अपना सालाना खर्च बढ़ाकर 900 करोड़ डॉलर (करीब 71,910 करोड़ रुपए) करना चाह रहा है।
 

दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल गेट्स

कोरोना उभरने से पहले यह फाउंडेशन सालाना 600 करोड़ डॉलर (करीब 47,940 करोड़ रुपए) खर्च करता था। गेट्स और उनकी पूर्व-पत्नी मेलिंडा ने इस फाउंडेशन को साल 2000 में शुरू किया था। पिछले साल ही गेट्स और मेलिंडा एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 11,400 करोड़ डॉलर (करीब 9.11 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्तित्व हैं। उनकी अधिकांश संपत्ति माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों से जुड़ी है।
 

अपने संसाधन को समाज को लौटाना मेरी जिम्मेदारी- गेट्स

गेट्स ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, “पैसे दान करना कोई त्याग का काम नहीं है। मैं खुश हूं कि मुझे बड़ी चुनौतियों के समाधान में शामिल होने का मौका मिल रहा है। मुझे यह काम बेहद पसंद है। अपने संसाधनों को समाज को लौटाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है ताकि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में इसकी भूमिका हो सके। हर व्यक्ति को ऐसे वक्त ज्यादा योगदान करने की जरूरत होती है, जब दुनिया के सामने क्लाइमेट चेंज, कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी चुनौतियां हैं तब मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोग भी जिनके पास बहुत पैसा और सुविधाएं हैं, वे इस वक्त आगे की तरफ आएंगे।’
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *