आंध्रप्रदेश के गंधम भुवन जय बने सबसे कम उम्र के पर्वतारोही, माउंट एल्ब्रुस पर्वत पर की फतह

आंध्रप्रदेश के भुवन जय ने छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कुरनूल शहर के 8 वर्षीय जय माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए है। माउंट एल्ब्रुस, यूरोप का सबसे ऊँचा पर्वत और सात शिखरों में से एक है। भुवन जय के अलावा इस मिशन टीम में शंकरैया, नवीन मल्लेश और अनमिंश भूपति राजू शामिल थे।

भारत के लिए यह सबसे गर्व का पल था जब भुवन ने शिखर पर पहुंचकर भारत के तिरंगे को शान से लहराया। जिसमें एक तरफ संविधान की प्रस्तावना और दूसरी तरफ डॉ बी आर अंबेडकर की तस्वीर थी।

पिता का रहा समर्थन

 भुवन जय कक्षा तीसरी के छात्र है। उनके पिता, गंधम चंद्रुडू, एक IAS अधिकारी हैं। भुवन के पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया, साथ हीं scaling और mountaineering में उनकी रूचि को देखते हुए उन्हें ट्रेनिंग के लिए भी भेजा।

RDT के कोच ने दी ट्रेनिंग

अनंतपुरम में ग्रामीण विकास ट्रस्ट (RDT) के sports coach शंकरैया ने भुवन जय को ट्रेनिंग दी। Coach पहले ही किलिमंजारो पर्वत पर विजय प्राप्त कर चुके हैं।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *