A R Rahman: दिग्गज सिंगर, कंपोजर एआर रहमान के नाम पर कैनेडियन स्ट्रीट

A R Rahman: भारत के नाम एक और उपलब्धि एड हो गई है। दरअसल भारत के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा सम्मानित किया है। रहमान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। अपने पोस्ट में रहमान ने कहा है, कि कनाडा कि एक स्ट्रीट को उनके नाम किया है। इसके साथ ही सिंगर ने पोस्ट के जरिए कैनेडा के मेयर और वहां के लोगों के प्रति अपना आभार भी जताया है।
 

A R Rahman ने दिया धन्यवाद

रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैनें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं सोचा था, कि ऐसा होगा। मैं इसके लिए मार्खम शहर के मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं, मेरे नाम का मतलब मर्शी है, मेरा नाम कनाडा के लोगों के लिए शांति और खुशी लाएगा। मैं भारत के लोगों को उनके प्यार और मेरे साथ काम करने वाले उन सभी क्रिएटिव लोगों को शुक्रिया। मुझे आगे बढ़ने के लिए यह इंस्पायर किया है।’
View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

 

इससे मैं और इंस्पायर हो गया हूं

रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हिंदी सिनेमा को बनाने में बहुत से लेजेंड्स का योगदान है, और मैं बस इस महासागर में एक छोटी सी बूंद हूं। इस सम्मान से मैं और इंस्पायर हो गया हूं। अब मुझे थकना नहीं है, न ही रुकना है और अगर कभी थका तो यह मुझे याद दिलाएगा कि अभी आगे और भी बहुत कुछ करना है और लोगों से जुड़ना है।’
 
1990 A R Rahman ने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें प्रसिद्धी तमिल फिल्म ‘रोजा’ के म्यूजिक ने दिलाया था। रहमान ने इंडस्ट्री को ‘जय हो’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे कई हिट गाने दिए हैें। रहमान ने मणि रत्नम की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ और हिंदी फिल्म ‘पिप्पा’ में भी म्यूजिक दिया है।
 
 
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *