Water testing chip: पीने के पानी को साफ करने के लिए आप कौन से तरीके अपनाते हैं, कुछ लोग फिल्टर लगाते हैं, प्यूरीफायर से पानी साफ कर पीते हैं और कुछ छानकर पीने का पानी भरते हैं। साफ पानी हमारे हेल्थ के लिए सबसे जरूरी होता है। कुछ मिडिल क्लास और अपर क्लास फैमिली तो प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं एफॉर्ड कर सकता है लेकिन उनका क्यो जो पानी की क्वालिटी को चेक किए बिना ही पी रहे हैं। ऐसे ही लोगों के लिए कानपुर के एक प्रोफेसर ने Water testing chip तैयार किया है। जानते हैं क्या है इसकी खासियत..
वॉटर टेस्टिंग चिप के बारे में
कानपुर (Kanpur) के एचबीटीयू के प्रोफेसर ने एक ऐसी खास चिप बनाई है जिसमें पानी की कुछ बूंद डालते ही ये पता चल जाता है कि पानी पीने लायक है कि नहीं। पानी प्रदूषित है या साफ। ये चिप एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देती है। इस चिप में एक फिल्टर पेपर लगाया गया है। उसके नीचे कुछ सब्सटेंस लगे होंगे। जब इसमें पानी की बूंद डाली जाती है तो पेपर का रंग बदल जाता है। अगर फिल्टर पेपर का कलर पर्पल होता है तो पानी गंदा है। पेपर का रंग जितना ज्यादा डेन्स होगा पानी उतना प्रदूषित होगा।
काफी सस्ता है चिप
पानी को टेस्ट करने वाली ये वॉटर टेस्टिंग चिप (Water testing chip) सिर्फ 5 रूपए में मिलती है। जो यह बता देगी कि जो पानी आप पी रहे हैं वह साफ है या प्रदूषित। इसे बाने वाले प्रोफेसर आशीष कहते हैं कि उन्होंने अपनी पीएचडी के दौरान लैब ऑन चिप पर काम किया था, जिसके बाद उनके मन में विचार आया कि क्यों ना एक ऐसी किट तैयार की जाए जो पानी की जांच बेहद कम लागत में करे। उन्होंने अपनी इस सोच पर काम करते हुए लैब ऑन चिप पर काम किया और इस चिप को तैयार कर दिया।
Positive सार
साफ पानी अच्छे हेल्थ के लिए सबसे जरूरी है। लेकिन महंगे उपकरण कई लोगों की पहुंच तक नहीं होती है। ऐसे ही परेशानियों को खत्म करने का काम करेगा ये वॉटर टेस्टिंग चिप (Water testing chip)। इससे पानी साफ होगा और लोग स्वास्थ्य रहेंगे वो भी सिर्फ 5 रुपए में।