SAKSHAM-ECI App: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। जिनसे लोक शत-प्रतिशत चुनाव में भाग ले सकें और अपने मत का अधिकार का इस्तेमाल करें। ऐसे ही नवाचारों में इलेक्शन कमीशन ने सक्षम एप को लॉच किया है। जो चुनाव को आसान और सुविधापूर्वक बनाएगी। जानते हैं क्या है ये सक्षम एप और कैसे करता है ये काम?
सक्षम एप (SAKSHAM-ECI App)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए किए जा रहे प्रयासों में से एक है सक्षम एप। इसके तहत दिव्यांगजनों के लिए मताधिकार का उपयोग सहज एवं आसान होगा। पहले इस एप का नाम पीडब्ल्यूडी एप था जिसे बदलकर अब SAKSHAM-ECI किया गया है। यह एप दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए काफी मददगार साबित होगा।
सुविधा से परिपूर्ण है सक्षम एप!
मतदाताओं द्वारा एप के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इसके डिज़ाइन, लेआउट, इंटरफ़ेस और फैसिलिटी को यूजर फ्रैंडली बनाया गया है। इसमें यूजर को स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सर्विस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस एप को चलाने के लिए एक रनिंग मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। इस एप पर सर्विस का लाभ लेने के लिए ओटीपी की सुविधा दी गई है।
कौन सी सुविधाएं हैं मौजूद?
- नए वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
- दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने हेतु आवेदन
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर वोट की सुविधा
- त्रुटि सुधार
- नाम हटाने का आवेदन
- चुनावी प्रमाणीकरण सुविधा
- निगरानी
- दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं की जानकारी
- व्हील चेयर सुविधा
- पिक एंड ड्रॉप सुविधा
- हेल्प की सुविधा
- वोटर लिस्ट में नाम खोजने की सुविधा
- बूथ लोकेटर
Positive सार
SAKSHAM-ECI एप को दो तरफ़ा इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया गया है। जो दिव्यांग या पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच सकने या किसी तरह की जरूरी सुविधाओं की मांग करते हैं, ऐसे मतदाताओं के लिए नामांकन से लेकर मतदान के दिन की सुविधाओं तक वन-स्टॉप शॉप के रूप में ये स्थापित है। ये एप ECI एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद है।