Nirbhay: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी कि DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर पर इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेज से निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। जानते हैं क्या है ये मिसाइल और क्या है इसकी खासियत
निर्भय क्रूज मिसाइल
लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल (Nirbhay cruise missile) एक स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल है। जो कि स्वदेशी प्रप्लशन सिस्टम और मानिक टर्बोफैन इंजन के साथ काम करेगी। निर्भय मिसाइल ने परीक्षण के दौरान 864 किमी से 1111 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। खास बात ये है कि इस क्रूज मिसाइल में टेरेन हगिंग कैपेबिलिटी भी है। जिसका मतलब है कि ये ऐसा निशाना भी सटिक लगाएगा और इसे निष्क्रिय करना भी काफी मुश्किल होगा। यह दो स्टेज मिसाइल है, पहले दौर में ठोस और दूसरे दौर में तरल ईंधन का इस्तेमाल इसमें होगा।
सक्षमता
यह मिसाइल 200-300 किलोग्राम के हथियार ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की अधिकतम रेज 1500 किमी है। जो जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर और अधिकतम चार किमी ऊपर उड़कर लक्ष्य को खत्म कर सकती है। इसमें ऐसी सिस्टम का यूज किया गया है कि यह मिसाइस रास्ते में ही अपनी दिशा भी बदल सकती है। भारत में ही बनी निर्भय क्रूज मिसाइल (Nirbhay cruise missile) समुद्र और जमीन दोनों जगहों से लॉच की जा सकती है।
कहां हुआ है तैयार?
निर्भय क्रूज मिसाइल (Nirbhay cruise missile) को बेंगलुरु के DRDO के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एडीई) ने बनाया है। यह मिसाइल समुद्र से कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दुश्मन के रडार को धोखा भी दे सकती है।
निर्भय क्रूज मिसाइल की खासियत
- लंबी दूरी की सब-सोनिक क्रूज मिसाइल
- भारत की पहली स्वदेश निर्मित क्रूज मिसाइल
- इसे बेंगलुरु स्थित एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट, DRDO ने एक प्रयोगशाला में डेवलप किया है।
- निर्भय क्रूज मिसाइल (Nirbhay cruise missile) हाई वैल्यु गोल्स पर सटीकता से हमला करता है।
- लंबाई 6.0 मीटर, व्यास 0.5 मीटर और वजन 1,500-1,600 किलोग्राम
- ये 1,000 किलोमीटर की दूरी तक जमीन पर मौजूद लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है
- इसे कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर सकते हैं
Positive सार
रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत लगातार बढ़ी है। हाल के दिनों में भारत ने स्वदेशी प्रणालियों को भी विकसित किया है जो हमारी मजबूती को दर्शाती है। निर्भय क्रूज मिसाइल (Nirbhay cruise missile) भी इसी दिशा में एक शानदार पहल है।