Gaganyaan Mission के 4 एस्ट्रोनॉट को जानते हैं आप, ISRO भेजेगा अंतरिक्ष?

Gaganyaan Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी 2024 को गगनयान मिशन में शामिल 4 अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) के नामों की घोषणा कर दी। 2025 में लॉच होने वाले गगनयान मिशन में इन अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किलोमीटर की निम्न कक्षा में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। जानते हैं कौन ये 4 अंतरिक्ष यात्री और क्यों इन्हें चुना गया है..

गगनयान मिशन के बारे में

मिशन गगनयान भारत का महत्वकांक्षी अंतरिक्ष मिशन है। यह भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय के लिए अंतरिक्ष की निम्न कक्षा में भेजा जाएगा। गगनयान मिशन को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत दो से तीन अंतरिक्ष यात्री 400 किलोमीटर की निम्न कक्षा में रिसर्च करेंगे। ये अंतरिक्ष यात्री दो से तीन दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुरक्षित वापस हिंद महासागर में समुद्र के भीतर उतरेंगे। मिशन गगनयान के लिए ये काफी महत्वपूर्ण साल है क्योंकि इस साल मिशन से जुड़ी कई परीक्षण उड़ानें पूरी हो जाएंगी।

मिशन गगनयान के अंतरिक्ष यात्री

ISRO के मिशन गगनयान (Gaganyaan Mission) में शामिल चार एस्ट्रोनॉट्स हैं ग्रुप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। ये चारों भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मिशन के लिए चारों ने रूस जाकर ट्रेनिंग भी पूरी की है। अभी इनकी एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है।

Gaganyan: भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान टेक्नॉलजी में एक नई छलांग

प्रशांत बालाकृष्णन नायर (Prashant Balakrishnan Nair)

प्रशांत बालाकृष्णन नायर मिशन गगनयान में ग्रुप कैप्टन हैं। नायर केरल से संबंध रखते हैं। उनकी उम्र 47 वर्ष है। प्रशांत बालाकृष्णन नायर की स्कूली शिक्षा कुवैत से हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से ग्रैजुएशन पूरा किया है। नायर ने वहां ‘स्वोर्ड ऑफ ऑनर’ हासिल करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वर्ष 1999 में एक कमीशन अधिकारी के रूप में उन्होंने वायु सेना में काम करना शुरू किया था। बतौर पायलट उन्होंने सुखोई युद्धक विमान भी उड़ाया है।

शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla)

मिशन गगनयान (Gaganyaan Mission) में बतौर अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला का भी नाम है। शुभांशु शुक्ला का संबंध लखनऊ से है। उन्होंने रूस की राजधानी मॉस्को के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग ली है। शुभांशु शुक्ला भी NDA के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम से अपनी शुरूआत की थी। वे एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और एक टेस्ट पायलट भी हैं। उनके पास लगभग 2000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। शुक्ला ने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, An-32 विमान उड़ाए हैं।

अजीत कृष्णन (Ajit Krishnan)

21 जून 2003 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन पाने वाले ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन का संबंध चेन्नई से है। वे एक एनडीए छात्र हैं और वायु सेना अकादमी में राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक और स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित हो चुके हैं। कृष्णन फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं और उनके पास लगभग 2900 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस है। उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-21, Mig-29, जगुआर, डोर्नियर, An-32 विमान उड़ाए हैं। अजीत कृष्णन DSSC, वेलिंगटन के भी पूर्व स्टूडेंट हैं।

अंगद प्रताप (Angad Pratap)

ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप भी मिशन गगनयान (Gaganyaan Mission) के लिए चुने गए हैं। उन्होंने भी रूस में 13 महीने तक ट्रेनिंग की है। प्रयागराज से संबंध रखने वाले अंगद प्रताप एनडीए के पूर्व छात्र हैं और 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में चुने गए थे। वह एक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं और उनके पास लगभग 2000 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस है।

“हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करें”- प्रधानमंत्री मोदी

मिशन गगनयान के तहत अतंरिक्ष जाने वाले इन अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करें।“ उन्होंने ये भी कहा है, “40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। लेकिन इस बार टाइम भी हमारा, काउंटडाउन भी हमारा और रॉकेट भी हमारा है।”

Positive सार

मिशन गगनयान (Gaganyaan Mission) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया सूत्रपात होगा। ये हमारी ऐसी उपलब्धि है जो इतिहास में विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। अंतरिक्ष जाने वाले ये एस्ट्रोनॉट सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ aspirations को स्पेस में ले जाने वाली 4 पॉवर ह्यूमन्स हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *