Artificial General Intelligence क्या है? क्या ये AI से अलग है?

Artificial general intelligence: आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) सैद्धांतिक एआई रिसर्च का एक फील्ड है। ये इंसानों की तरह सोच-समझ सकता है। आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस ऐसा सॉफ्टवेयर खुद से ही क्रिएट कर सकता है जिसमें इंसानों जैसे काम करने सोचने-समझने की क्षमता होगी। आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) को इस उद्देश्य से बनाया गया है कि सॉफ़्टवेयर उन कार्यों को करने में सक्षम हो सके जिसके लिए उसे प्रशिक्षित या विकसित करने की जरूरत न हो।

क्यों है खबरों में?

हाल ही में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने एक इंटरव्यू में बताया कि, आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के विकास के लिए वो अरबों डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि AI वो सभी बौद्धिक कार्य करने में सक्षम होगी, जो एक इंसान कर सकता है। बता दें कि AI स्पेसिफिक टास्क के लिए डिजाइन हुआ है। जबकि AGI (Artificial general intelligence) किसी स्पेसिफिक टास्क तक ही सीमित नहीं रहेगा।

क्या AGI और AI में अंतर है?

पिछले कई सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहे रिसर्चर्स ने काफी काम किया है। जिसका परिणाम ये हुआ है कि नई तकनीकी को आम इंसान बेहतर तरीके से समझने के करीब है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करते हैं। ये एक कंप्यूटर विज्ञान अनुशासन है जो सॉफ्टवेयर को इस तरह से निर्देश देता है कि तकनीकी कठिन काम को इंसानों के समझने के हिसाब से तैयार किया जाए।

वहीं आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (Artificial general intelligence) सिस्टम मानवीय हस्तक्षेप के बिना, एक इंसान की तरह अलग-अलग डोमेन में समस्याओं को हल कर सकती है। एक विशिष्ट दायरे तक सीमित होने के बजाय, AGI खुद से सीखने में सक्षम है। साथ ही ये उन समस्याओं को हल कर सकता है जिनके लिए उसे कभी ट्रेनिंग नहीं दी गई।

नई तकनीक का समावेशी होना जरूरी

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (Artificial general intelligence) क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम करेगी। तकनीकी रूप से समृद्धता की ओर हमारे बढ़ते कदम को ये भी याद रखना होगा कि ये विकास सकारात्मक पहलुओं की तरफ बढ़े।

किस बात की जरूरत ज्यादा?

AI और AGI जैसे तकनीक हमें नए दौर में ले जा रहे हैं। लेकिन इनके उपयोग को लेकर हमें थोड़ी सी समझदारी दिखानी होगी। हमें नए तकनीकों के लगातार फीडबैक, निगरानी और बेहतरी के लिए निरंतर बदलाव पर भी काम करना होगा।

READ MORE मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चे पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

POSITIVE सार

इसमें कोई दोराय नहीं है कि AI और AGI जैसे तकनीक मानवता के लिए बहुत फायदेमंद है। एजीआई आर्थिक और अन्य विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मददगार होगी। इससे संभावनाओं सीमाओं में बहुत बड़े परिवर्तन होंगे। लेकिन इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पक्षों को हमें समझदारी से डील करते हुए आगे बढ़ना होगा। तभी हम एक विकसित समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर पाएंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *