Armed Forces Ceremony: रायपुर में इंडियन आर्मी की शक्ति और शौर्य के देखा जा सकता है। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाले ‘सशस्त्र सैन्य समारोह’ में अब प्रदेश वासियों को अपनी सेना की ताकत को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
सेना के टैंक, हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी
इस समारोह (Armed Forces Ceremony)में सेना के टैंक और हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में आम जनता को जानने का मौका मिलेगा कि हमारी सेना किस-किस तरह के आधुनिक हथियारों से लैस है। इस प्रदर्शनी में स्ट्रेला 10 M, T-90 भीष्म टैंक, JDU 23 गन और 105 आर्टिलरी MM लाइट फिल्ड गन जैसे हथियारों को देखा जा सकता है।
टैंक और आर्टिलरी की निकली रैली
इस कार्यक्रम के लिए सेना की टुकड़ियां और टैंक पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। शहर में सेना के टैंक भीष्म T-90 और दूसरी आर्टिलरीस की भव्य रैली निकाली गई। ये रैली तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक और आश्रम चौक होते हुए शहर से गुजरी। टैंक देखकर लोग काफी एक्साइटेड लग रहे थे। लोगों ने जगह-जगह टैंक और सेना का स्वागत भी किया।
समारोह में क्या होगा खास?
(Armed Forces Ceremony) समारोह में हथियारों के प्रदर्शन के अलावा दो दिन के इस कार्यक्रम में सेना की जाबांजी भी देखने मिलेगी। यहां विशेष बल के कमांडों का स्लोदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो, सेना की घुड़सवारी देखी जा सकेगी। इसके अलावा सेना के लड़ाकू वाहन, ग्रेडिनियर्स सिग्नल, गोरखा परीक्षण केंद्रों के सेन पाइप और ब्रास ब्रांड का भी प्रदर्शन होगा।
अपनी ताकत के प्रदर्शन के साथ ही गोरखा रेजीमेंट की कल्चरल टीम कोकरी नृत्य का प्रदर्शन करेगी। इस समारोह (Armed Forces Ceremony) में सेना की 300 से ज्यादा इकाइयां भाग ले रही हैं।