AI Translation tool of meta: मेटा ने लॉन्च किया नया AI ट्रांसलेशन टूल

AI Translation tool of meta: मेटा प्लेटफॉर्म ने एक नया AI ट्रांसलेशन टूल का अपडेट दिया है। इस टूल के जरिए अब किसी दूसरी भाषा के वीडियो को ट्रांसलेट करने में आसानी होगी। वीडियो में बोल रहे क्रिएयर का ऑटोमेटिक, दूसरी भाषा में लिप सिंक हो जाएगा। सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए यह टूल काफी फायदेमंद होने वाला है।

सैलिब्रिटी वॉइस का भी ऑप्शन

मेटा ने इस नए ((AI translation tool of meta))अपडेट को एआई असिस्टेंट, मेटा एआई अपडेट के तहत दिया है। इस नए अपडेट की खास बात यह है कि इसमें बड़े सेलिब्रिटीस की आवाज का भी ऑप्शन चुना जा सकता है। जिन सेलिब्रिटीज ने मेटा एआई चैटबॉक्स के लिए अपनी आवाज दी है उनमें डेम जूडी डेंच, जॉन सीना और क्रिस्टन बेल शामिल हैं। इस अपडेट को यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप पर एक्सेस कर सकते हैं।

अभी टेस्टिंग फेस में है टूल

फिलहाल मेटा इस अपडेट (AI translation tool of meta)को टेस्ट कर रहा है। अभी इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही यह अपडेट अवेलेबल हैं। लेकिन जल्द ही यह टूल सभी यूजर्स के लिए आ जाएगा। मेटा ने इस टूल की घोषणा करते हुए कहा कि हम मेटा एआई ट्रांसलेशन टूल की टेस्टिंग कर रह हैं जो रील्स के ऑडियो को ऑटोमेटिक ट्रांसलेट करेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग कंटेट को इंजॉय कर सकेंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *