Highlights:
• अंतरिक्ष में उगाई जा सकती है सब्जियां
• NASA ने किया सफल परिक्षण
NASA स्पेस स्टेशन में पहली बार शिमला मिर्च उगाई गई है। वौज्ञानिकों ने इस सफलता से अंतरिक्ष में जीवन के संकेत मिल गए हैं। स्पेस एजेन्सी जो कि अंतरिक्ष में जीवन बसाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए भी ये एक उपलब्धि है।
स्पेस स्टेशन की शिमला मिर्च
अमेरिकी स्पेस एजेंसी ,NASA ने प्लांट हैबिटैट-04 में शिमला मिर्च उगाया है। उनकी उगाई हुई शिमला से NASA के वैज्ञानिको ने सब्जी भी बनायी। NASA ने बयान जारी कर कि ,” शिमला मिर्च उत्पादन को लेकर कई तरह की जांच की गयी है और यह देखने की कोशिश की गयी कि- स्पेस में प्लांट के जीवाणुओं के साथ जो सम्बन्ध बनता है, उसको लेकर अपनी समझ का और विस्तार किया जा सके।
शिमला मिर्च की क्वालिटी
स्पेस स्टेशन में उगाये गए पहले शिमला मिर्च के स्वाद, बनावट, और पोषण को अंतरिक्ष के यात्रियों ने चखा है। NASA ने कहा कि- जरुरत पड़ने पर शिमला मिर्च के क्वालिटी में सुधार किया जायेगा। अंतरिक्ष स्टेशन में शिमला मिर्च को जुलाई महीने में लगाया गया था।
शिमला मिर्च को अंतरिक्ष स्टेशन में उगाना आसान नहीं था। क्योंकि मिर्च अंकुरित होने ,बढ़ने और फल विकसित करने में अधिक समय लेते हैं। इससे पहले NASA ने अंतरिक्ष में और भी कई तरह के फसल को उगाया है। जिनमें- चीनी गोभी, तीन तरह के लेक्टूस, लाल रूसी केल, और झिननिया फूलों की खेती शामिल हैं।