GREAT Scheme: टेक्नीकल टेक्सटाइल में इनोवेशन को बढ़ाने सरकार की पहल, स्टार्टअप को 50 लाख तक की मदद!

केंद्र सरकार ने पहली बार टेक्नीकल टेक्सटाइल के लिए स्टार्टअप स्कीम की शुरूआत की है। इसमें स्टार्टअप और उद्यमियों को 50 लाख तक के अनुदान का फायदा मिलेगा। कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, इस स्कीम का उद्देश्य टेक्नीकल टेक्सटाइल में भारत की विदेशों पर निर्भरता को खत्म करन भारत को आत्मनिर्भर बनना है। एग्रो, बिल्डिंग, जियो, होम, मेडिकल, मोबाइल, पैकेजिग , स्पोर्ट्स और प्रोटेक्टिव टैक्सटाइल जैसे स्टार्टअप्स को सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी।

सरकार कर रही है पहल

कपड़ा मंत्रालय ने टेक्नीकल टेक्सटाइल के क्षेत्रों में अपने लैब के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 26 संस्थानों को भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रमुख विभागों में तकनीकी कपड़ा पाठ्यक्रम के विकास और शुरूआत के साथ-साथ तकनीकी कपड़ा में नए डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के लिए 26 संस्थानों के आवेदनों को भी मंजूरी सरकार की तरफ से मिल गई है।

टेक्सटाइल इकोसिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

केंद्र सरकार की इस पहल से टेक्नीकल टेक्सटाइल में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा दिशानिर्देशों में प्रोटोटाइप को प्रौद्योगिकी और फिर उसे उत्पाद में बदलने के लिए समर्थन भी स्टार्टअप्स को दिया जाएगा। भारतीय उद्यमी बिना किसी रॉयल्टी या इक्विटी के अनुदान सहायता के रूप में 50 लाख रुपये तक हासिल कर सकेंगे। यह काम आईआईटी, एनआईटी, कपड़ा शोध संघों और उत्कृष्टता केंद्रों जैसे इनक्यूबेटर की ओर से हो रहा है।

ऑनलाइन पोर्टल से आसान होगा काम

अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल तैयार किए जाएंगे। यह योजना राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के हिसाब से बनाई जाएगी। इसके तहत 100-150 स्टार्टअप को समर्थन मिलेगा।

प्रशिक्षण के लिए 26 संस्थानों को दी गई है मंजूरी

दिशानिर्देशों के अनुसार, चुने गए स्टार्टअप और इनक्यूबेटर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया जाएगा। कपड़ा मंत्रालय ने तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्रों में अपनी प्रयोगशाला के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 26 संस्थानों को मंजूरी देने के साथ ही प्रमुख विभागों में तकनीकी कपड़ा पाठ्यक्रम के विकास के लिए भी काम करना शुरू कर दिया है।

151 करोड़ रुपये हुए सेंशन

इस अभिनव पहल के लिए कुल 151.02 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसमें 105.55 करोड़ रुपये मूल्य के 15 आवेदन सार्वजनिक संस्थानों से हैं और 45.47 करोड़ मूल्य के 11 आवेदन निजी संस्थानों मिले हैं।

टेक्नीकल टेक्सटाइल की क्वालिटी और रेग्यूलेशन के लिए मंत्रालय ने पहले ही 31 टेक्नीकल टेक्सटाइल प्रोडक्ट के लिए दो क्वॉलिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) अधिसूचित किया है। केंद्र सरकार की इस पहल से जहां नए स्टार्टअप्स को मदद मिलेगी वहीं भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता भी खत्म होगी।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *