E-Air Taxi in India: सफर होगा आसान, जानें भारत के किन दो शहरों में शुरू होगी Air Taxi सर्विस!

E-Air Taxi in India: यातायात की सुविधाओं में इजाफा होना कई मामलों में सुविधाजनक है। लोगों के पास अपने व्हीकल होने से वे अपने हिसाब से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा कई पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, टैक्सी, ऑटो ने भी लोगों की दिनचर्या को सरल किया है। लेकिन इससे होने वाले ट्रफिक दबाव अब नई समस्या बनकर उभर रहे हैं। भारत के मेट्रो सिटीज (Metro Cities) में ट्रैफिक जाम तो अब आम हो गई है। इस परेशानी के हल के रूप में अब ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) की शुरूआत भारत में हो रही है। जानते हैं ये कहां शुरू होगी और कब तक लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।

भारत में ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India)

भारत की राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा के लिए ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) की शुरूआत होने वाली है। इन दोनों शहरों के बीच ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) चलाई जाएगी। Delhi से Gurugram जाना फिलहाल काफी मुश्किल भरा काम है। इन दोनों बड़े शहरों की सबसे बड़ी समस्या जाम है। मेट्रो सिटीज में मेट्रो के होने से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने में काफी आसानी हो जाती है लेकिन अगर कुछ जरूरी काम हो और पर्सनल व्हीकल से जाना पड़ जाए तो जाम के चक्कर में कई बार देरी की समस्या होती है। ऐसे में समय की मांग है कि ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों के लिए हल निकाला जाए। कुछ कंपनियां ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) सर्विस देने जा रही है। इसके लिए 2026 तक का समय तय किया गया है।

क्या है ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India)?

यह हवा में चलने वाली एक ऐसी टैक्सी होगी जिसकी मदद से व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रेवल करने की सुविधा ले सकेगा। जिस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है उसके अंतर्गत टैक्सी में एक साथ चार लोग यात्रा कर सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 150 से 160 किलोमीटर के बीच होगी। इंटग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया की एक फेमस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ एक डील कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग यानी (eVTOL) एयरक्राफ्ट यह कंपनी खरीदेगी जो एयर टैक्सी को चालू करने में मदद करेगी।

दिल्ली से होगी शुरूआत

इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले दिल्ली से गुरूग्राम के बीच ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) सुविधा की शुरूआत की जाएगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर यह एयर टैक्सी की मदद से 60 से 90 मिनट के अंदर पूरी होगी। यह योजना 2026 तक शुरू हो सकती है।

ई-एयर टैक्सी (E-Air Taxi in India) एक ऐसी तकनीक होगी जो लोगों को सुविधा देने के साथ ही उनका समय भी बचाएगी। नाम से ही समझ में आ रहा है कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक सुविधा है तो प्रदूषण का भी ख्याल इस सुविधा को देने के साथ रखा जाएगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *