कोलकाता के इको पार्क में सोलर डोम बनकर तैयार है। जिसे 2000 एक्टिव सोलर पैनल से तैयार किया गया है। यह डोम देश का पहला सोलर डोम के तौर पर स्थापित है। इससे बनने वाली बिजली से आसपास की स्ट्रीट लाइट और डोम के अंदर जलने वाली लाइट को संचालित की जाएगी। वहीं जब डोम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तब इसमें एक प्लेनेटोरियम, मरीन एक्वेरियम गैलरी और एक व्यूप्वाइंट बनेगा। बता दें कि राजरहाट न्यूटाउन का इस सोलर डोम से शानदार दृश्य देख सकते हैं।
यह डोम इको पार्क में पर्यटकों के लिए बनाया गया है जो स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट्स के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से टुरिस्ट प्लेस एक्सप्लोर करने वाले लोगों के लिए सोलर डोम खास होगा।
हाउसिंग इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है तैयार
कोलकाता के इस सोलर डोम को हाउसिंग इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने बनाया है। यह इको पार्क के उत्तर पश्चिम किनारे पर ग्राम बांग्ला और धामसा रेस्टोरेंट के बगल में स्थापित है। अक्षय ऊर्जा पर आधारित सोलर डोम में 2000 से अधिक सोलर पैनल से लेस है, जिसकी मदद से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम होगा।
सोलर डोम से ऊर्जा के महत्व को समझा जा सकेगा
इस सोलर डोम से सौर ऊर्जा के महत्व समझाने को समझा जा सकेगा। हाल ही में इसे नागरिकों के लिए खोला गया है। इस डोम में लगे सोलर पैनल से आसपास की स्ट्रीट लाइट को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। डोम के अंदर मौजूद गतिविधियां भी डोम से मिलने वाले अक्षय ऊर्जा से संचालित होंगी।
30 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
यह सोलर डोम 2.89 एकड़ में बना हुआ है। जिसकी ऊंचाई 55 मीटर ऊंचा है। इसमें लगे लगे सोलर पैनल 180 किलोवाट बिजली बनाने की क्षमता रखते हैं। डोम में फिलहाल सिर्फ ग्राउंड फ्लोर तक जाने की ही अनुमति है क्योंकि इसका निर्माण जारी है। पूरी तरह तैयार होने के बाद पर्यटक इसका 3डी व्यू देख सकेंगे।