Biofuel: इतिहास के सबसे प्रभावशाली खोजों में से एक रिन्यूएबल एनर्जी, ग्लोबल वार्मिंग से करेगा रक्षा!

Renewable and sustainable sources of energy Biofuel: 10 साल पहले तक हर सीजन 4-4 महीनों में बंटे होते थे। जैसे 4 महीने कड़ाके की ठंड तो 4 महीने तेज बारिश और 4 महीने तपती गर्मी। अगर ध्यान गया हो तो पिछले कुछ सालों में मौसम का ज्यादा कुछ पता ही नहीं लगता है कभी भी बारिश हो जाती है तो कभी भी ठंड वैसे ही कभी तेज धूप होती है तो मौसम भी देर से आने लगे हैं। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से गुजर रही है। दरअसल बढ़ता वायु प्रदूषण इसकी सबसे बड़ी वजह है। अब इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया अलग-अलग तरह से काम कर रही है। इन्हीं में से एक है बायोफ्यूल (Biofuel) का इस्तेमाल।

जहां एक तरफ गाड़ियों में उपयोग होने वाले पेट्रोल डीजल वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारकों में से एक हैं वहीं अब बायोफ्यूल (Biofuel) इसका विकल्प बनकर सामने आया है। जो एक रिन्यूएबल और सस्टेनेबल एनर्जी का सबसे अच्छा उदाहरण है।

बायोफ्यूल (Biofuel) और इसका इस्तेमाल

बायोफ्यूल (Biofuel) आमतौर पर प्लांट बेस्ड होते हैं। इन्हें ट्रांसपोर्टेशन लिए ईंधन, हीटिंग और बिजली प्रोडक्शन जैसे कामों में इस्तेमाल किया जाता है। बायोफ्यूल (Biofuel) को मक्का, गन्ना और सोयाबीन जैसी फसलों के साथ शैवाल और कचरा जैसे गैर-खाद्य स्रोत से प्राप्त किया जाता है। बायोफ्यूल (Biofuel) महत्वपूर्ण ऊर्जा तो है ही साथ ही ये पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने की क्षमता भी रखता है। इसकी खासियत है कि ये जलवायु परिवर्तन से निपटने, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

बायोफ्यूल (Biofuel) की खासियत

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में बायोफ्यूल (Biofuel) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। ये ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की क्षमता रखता है। कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस जैसे जीवाश्म ईंधन की तुलना में बायोफ्यूल (Biofuel) को कार्बन-तटस्थ माना गया है जो जलने पर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और दूसरे प्रदूषक पर्यावरण में रिलीज करते हैं। पौधे अपने विकास के दौरान पर्यावरण से CO2 को एब्जॉर्ब करने का काम करते हैं और जब इन्हीं पौधों से बना बायोफ्यूल जलता है तो CO2 रिलीज होती है जो संतुलन बनाती है। रिजल्ट ये होता है कि बायोफ्यूल जलवायु परिवर्तन को कम करने और वैश्विक उत्सर्जन कटौती लक्ष्यों को पूरा करने की रणनीतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है।

ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका

बायोफ्यूल (Biofuel) सीमित फॉसिल फ्यूल भंडार पर निर्भरता को कम करता है जिससे भू-राजनीतिक अशांति (Geopolitical unrest)  और मूल्य अस्थिरता (price volatility) की संभावना को कम किया जा सकता है। जिससे ऊर्जा मिश्रण में विविधता आएगी और ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा। स्थानीय बायोफ्यूल प्रोडक्शन तेल आयात पर निर्भरता को कम करके देश की ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ाने का काम कर सकता है। इसके अलावा नवीकरणीय और टिकाऊ होने की वजह से ये कृषि के माध्यम से उत्पादित किया जा सकता है। फॉसिल फ्यूल की आपूर्ति सीमित है और यह खत्म हो रही है।  

ग्रामीण विकास में बायोफ्यूल (Biofuel) की भागीदारी

कृषि और बायोफ्यूल (Biofuel)  विनिर्माण सुविधाओं की मदद से रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। बायोफ्यूल के लिए फसलें पैदा करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलती है और इससे गरीबी कम हो सकती है। ग्रामीण आबादी का जीवन स्तर इससे बढ़ सकता है।

बायोफ्यूल (Biofuel)  के प्रोडक्शन से जैव प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसका परिणाम ये होगा कि कृषि पद्धतियों और बायोफ्यूल (Biofuel)  बनाने के तरीकों में सुधार होने के साथ ही कई व्यवसायों को इसका लाभ मिलेगा।

वायु गुणवत्ता( air quality) के मिलेंगे बेहतर परिणाम

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के बड़े शहरों के नाम सबसे ऊपर दिखाई देंगे। ऐसे में जरूरी है कि वायु गुणवत्ता के लिए सही समय पर सही कदम उठाया जाए। बायोफ्यूल (Biofuel) में ये क्षमता है कि ये हालिया वायु प्रदूषण की परेशानी से निपटने में सहायक हो सकता है। पारंपरिक फॉसिल फ्यूल के बजाय बायोफ्यूल (Biofuel)  का उपयोग करने से ऑटोमोबाइल और बिजली संयंत्रों से सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO) जैसे प्रदूषकों का उत्सर्जन कम होगा और स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव खत्म होंगे।

बायोफ्यूल (Biofuel) को हम टेक्नीकल इनोवेशन के रूप में देख सकते हैं। जहां इसके कई फायदे हैं वहीं नुकसान कुछ भी नहीं। भारत में बायोफ्यूल (Biofuel) के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में प्रदूषण से पूरी क्षमता से लड़ने वाले देशों में हमारी भागीदारी सबसे मजबूत हो।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *