बिना पेट्रोल डीजल के चलेंगी गाड़ियां, इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलावा मौजूद है एक और ऑप्शन!

आने वाली पीढ़ी को गाड़ियों के लिए पेट्रोल-डीजल पर निर्भर नहीं रहना होगा। उनके पास या तो इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑप्शन होगा या फिर वो भविष्य के बायो-फ्यूल से अपनी गाड़ियां चलाएंगे। दरअसल इस बात की जानकारी हाली ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने दी है कि अब लोगं को महंगे डीजल-पेट्रोल की कीमत से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि दुनिया समेत भारत ने भी इनके विकल्प पर काम शुरू कर दिया है।
 

बायो-फ्यूल ‘भविष्य का ईंधन’

यह एग्री प्रोडक्ट होता है। इसके जलने से भरपूर मात्रा में ऊर्जा जनरेट होती है। जिसे बायो-फ्यूल कहा जाता है। विभिन्न प्रकार की फसलों तथा पौधों से बायो-फ्यूल बनाए जा सकते हैं। इथेनॉल गैसोलीन का ऑप्शन है। यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करता है। इथेनॉल को लैंडफिल गैसों और नगरपालिका ठोस कचरे के साथ-साथ एग्रीकल्चर वेस्ट, पशु खाद, फूड वेस्ट, फैट, ऑइल और ग्रीस से भी बनाया जा सकता है।

 

सस्ते ईंधन की ओर देख रही है दुनिया

इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि ये पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में स्थापित होगा। साथ ही ये काफी सस्ता भी होगा। सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि बड़े पैमाने पर गाड़ियों के ऐसे इंजन के निर्माण का काम हो, जो पूरी तरह बायो एथनॉल पर ही चले। गाड़ियों के सस्ते ईंधन का ये फॉर्मूला आने वाले समय में काफी कारगर साबित होगा।

 

किसानों को मिलेगा फायदा

सरकार ने कार निर्माता कंपनियों को 100 फीसदी बायो एथेनॉल से चलने वाले इंजन बनाने के निर्देश दिए हैं। ये कहा जा रहा है कि 100 फीसदी वायो एथेनॉल चलने वाली गाड़ियों के आने के बाद एथेनॉल की मांग बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ किसानों को होगा, सरकार की योजना।

 

सरकार का लक्ष्य

केंद्र सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है वो चाहती है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो। देश की गाड़ियां पूरी तरह बायो एथेनॉल पर दौड़ना शुरू करें। फिलहाल पुणे में तीन एथेनॉल स्टेशन तैयार हो चुकी है। यही नहीं पायलट प्रोजेक्ट के तहत गाड़ियां बायो फ्यूल पर चलने भी लगी हैं। बायो एथेनॉल से ना केवल केवल भारत की सड़कों की तस्वीर बदलेगी बल्कि पर्यावरण को लाभ होगा। साथ ही देश में किसानों की आमदनी दोगुना होने का सपना भी पूरा हो सकेगा।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *