Highlights:
• मिशन इंद्रधनुष पोर्टल लॉन्च किया।
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियाने मिशन की शुरुआत की।
• राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान को मिलेगी गति।
सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत
देशभर में टीकाकरण को तेजी देने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत की गई है। इस मिशन से देश में टीकाकरण (Corona Vaccination) की गति को और तेजी मिलेगी। केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडावियाने इसकी शुरुआत 7 फरवरी को की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मिशन इंद्रधनुष पोर्टल को भी लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि टीकाकरण कवरेज 90फीसदी हो और इसके लिए राज्यों और केंद्र को आपस में मिलकर काम करना होगा।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए वर्तमान में वैक्सींन ही सबसे ताकतवर हथियार है। और यही वजह है कि केंद्र सरकार देश के हर नागरिक को कोविड वैक्सीहन लगवाने पर जोर दे रही है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक 170 करोड़ पार हो चुकी है।
मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान
मिशन इन्द्रधनुष अभियान विशेष टीकाकरण अभियान है।इसमें0-2 वर्ष के बच्चे और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा जो टीकाकरण से छूट गए हैं या वंचित हो गए हैं। वंचित माताओं का हेड काउंट सर्वे कर विशेष टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान की मदद से नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों का भी सरकार टीकाकरण करेगी।