

• मातृ मृत्यु को कम करने मेघालय की पहल
• राज्य में ‘सेफ मदरहुड ट्रांजिट होम’ का हुआ उद्घाटन
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा (Chief Minister Conrad K. Sangma) ने 28 मार्च को मुख्यमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना (CM-SMS) के तहत पश्चिम गारो हिल्स जिले में एक सेफ मदरहुड ट्रांजिट होम (Safe Motherhood Transit Home) का शुभारंभ किया। मेघालय के इस पहल से जल्द से जल्द मातृ मृत्यु दर पर रोक लगाया जा सकेगा। इस मौके पर संगमा ने कहा कि पिछले छह महीनों में मातृ मृत्यु में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत से अधिक की कमी देखने को मिली है।
मातृ मृत्यु को कम करने की दिशा में सरकार कर रही काम
प्रदेश सरकार का कहना है कि “शिशु मृत्यु दर वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय औसत 28 के मुकाबले 29 प्वाइंट्स पर है। राज्य सरकार इसे जल्द ही राष्ट्रीय औसत से कम करने के लिए प्रयासरत है।” पश्चिम गारो हिल्स जिले के रोंग्राम ब्लॉक के आसनंग में सुरक्षित मातृत्व पारगमन गृह का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि राज्य सरकार ने मातृ कार्यक्रम और सुरक्षित मातृत्व योजना के माध्यम से गर्भवती माताओं की देखभाल को सबसे ऊपर रखा है और इसके लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ाना और मातृ मृत्यु को खत्म करना है।
माताओं के लिए की गई ट्रांजिट होम की स्थापना
उच्च जोखिम वाली माताओं के लिए ट्रांजिट होम की स्थापना की गई है। जहां उन्हें अपने बच्चों के लिए भोजन और स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही पिकअप और ड्रॉप के लिए स्थानीय उद्यमियों को शामिल करते हुए परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही पति या परिवार के सदस्यों को मां के साथ जाने और उनके साथ रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये तक का वेतन मुआवजा और प्रत्येक पीएचसी के तहत वर्ष में एक बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव के लिए पुरस्कार की भी घोषणा सरकार द्वारा की गई है।
मुख्यमंत्री ने इसके उद्घाटन के समय यह जानकारी दी है कि राज्य में 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) ने पहले ही ट्रांजिट होम स्थापित करने का काम कर लिया है। जबकि 84 पीएचसी ने वाहन सहायता की व्यवस्था को शुरू किया है।