Hypertension: स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत को मिली उपलब्धि, जीता UN अवार्ड



Hypertension के खिलाफ भारत की मुहीम को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। भारत ने अपने “इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव (India Hypertension Control Initiative) यानी कि IHCI के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) पुरस्कार जीता है, जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बड़े पैमाने पर उच्च रक्तचाप हस्तक्षेप है। IHCI को भारत की मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली के भीतर अपने असाधारण कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

UN के इस पुरस्कार की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि, देश की मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली में रहकर असाधारण कार्य के लिए भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (India Hypertension Control Initiative) को यह स्वीकृत मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, “ IHCI ने सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन को मजबूत किया। हम स्वस्थ और फिट भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
IHCI स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों और WHO-भारत की एक संयुक्त पहल है।


बयान के अनुसार, IHCI को 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा के इतर आयोजित एक कार्यक्रम में, ‘‘2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स, एंड डब्ल्यूएचओ स्पेशल प्रोग्राम ऑन प्राइमरी हेल्थ केयर अवॉर्ड’ दिया गया है।

बयान में यह भी कहा गया है कि यह पुरस्कार नॉन कम्यूनिकेबल डिसीस (NCD) को रोकने और एकीकृत जन-केंद्रित प्राथमिक देखभाल प्रदान करने के लिए भारत की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और कार्रवाई को मान्यता देता है।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, नेइस पहल की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में हर चार वयस्कों में से एक उच्च रक्तचाप (Hypertension) से पीड़ित है।

उसमें कहा गया है कि, प्राथमिक देखभाल स्तर पर उच्च रक्तचाप (Hypertension) को नियंत्रित करने से दिल के दौरे, स्ट्रोक और गुर्दे के काम करना बंद करने से होने वाली मौतों को कम किया जाएगा।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *