Types of Cards in Banking: ATM कार्ड के बारे में तो हम सभी जानते हैं। इन्हें पेमेंट कार्ड भी कहते हैं। ये कई तरह के होते हैं। जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, रुपे कार्ड और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक कार्ड। हम सभी इन पेमेंट कार्ड के बारे में तो जानते हैं लेकिन इन पर मिलने वाले फायदे, इस्तेमाल के तरीके और इंश्योरेंस जैसी जरूरी चीजों के बारे में हमें पता भी नहीं होता है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कि कितने Types of Cards होते हैं जिनका इस्तेमाल बैंकिंग और लेन-देन के लिए किया जाता है।
Types of Cards
मार्केट में कई तरह के पेमेंट कार्ड मौजूद हैं। इनको लेकर कंज्यूमर अक्सर क्न्फ्यूज होते रहते हैं। दरअसल पेमेंट कार्ड (payment card) 4 तरह के होते हैं, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक कार्ड। इनके फायदे, इस्तेमाल के तरीकों और विभिन्न आधार पर उन्हें अलग अलग कैटेगरी में रखा गया है। पेमेंट के मामले में ये सभी कार्ड अलग अलग तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ कार्ड सीधे कार्डधारक के बचत बैंक खाते से जुड़े होते हैं, तो कुछ आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में हेल्प करते हैं।
डेबिट कार्ड (Debit Card)

कंज्यूमर के पास जब कोई सेविंग अकाउंट होता है, तो बैंक उसे एक डेबिट कार्ड जरूर इश्यू करती है। यह डेबिट कार्ड सेविंग खाते से लिंक्ड होते हैं। डेबिट कार्ड आमतौर पर वीजा या मास्टरकार्ड जैसे क्रेडिट नेटवर्क के साथ लिंक्ड होते हैं। कार्ड्स पर इन क्रेडिट नेटवर्क्स के प्रिंट होने का मतलब है कि उस कार्ड से विभिन्न देशों और जगहों पर पेमेंट किया जा सकता है। हालांकि, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने से कंज्यूमर का क्रेडिट स्कोर मजबूत नहीं होता है। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कंज्यूमर एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

कई बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFCs) क्रेडिट कार्ड इश्यू कर सकते हैं। दूसरी अधिकृत कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए कार्डधारक पीओएस टर्मिनल या ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेन-देन कर सकता है। जब कंज्यूमर टाइम पर बिल्स का पेमेंट कर देता है तो क्रेडिट कार्ड कंज्यूमर का क्रेडिट स्कोर मजबूत करने में मदद करता है। इन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विदेशों में भी हो सकता है। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से एटीएम से पैसा भी निकाला जा सकता है। लेकिन इसमें विड्रॉल पर फीस पे करनी होती है।
प्रीपेड कार्ड (Prepaid Card)

कई बैंक और कंपनियां प्रीपेड कार्ड इश्यू करते हैं। कार्डहोल्डर एडवांस में भुगतान की गई राशि के अगेंस्ट प्रीपेड कार्ड जारी करवा सकता है। यह राशि प्रीपेड कार्ड में स्टोर हो जाती है। इस कार्ड का इस्तेमाल वॉलेट के रूप में किया जाता है। प्रीपेड कार्ड के नियम कार्ड जारीकर्ता पर डिपेंड करते हैं। इन कार्ड्स का यूज कर एटीएम से विड्रॉल भी किया जा सकता है साथ ही पीओएस टर्मिनलय/ई कॉमर्स से खरीदारी करने में भी इसका यूज किया जाता है। आप इस कार्ड से फंड ट्रांसफर भी कराने की सुविधा ले सकते हैं। लेकिन यह सर्विस दी गई लिमिट और शर्तों पर बेस्ड होता है।
इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (Elctronic Cards)

ये कार्ड पर्सनल लोन जैसे विशेष ओवरड्राफ्ट अकाउंट में जारी होते हैं। ये डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं। ओवरड्राफ्ट अकाउंट वाले ग्राहकों को बैंक घरेलू डिजिटल ट्रांजेक्शंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड देता है। सुरक्षा, मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) और एएफए (AFA) जैसे सभी गोल्स के लिए डेबिट कार्ड से संबंधित निर्देश ही इलेक्ट्रॉनिक कार्ड पर लागू होते हैं।
ATM card Insurance के बारे में जानते हैं?
इसी तरह से ट्रांजैक्शन के लिए भी अलग-अलग तरह के कार्ड्स बैंक देती है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड को लेते समय ये ऑप्शन कंज्यूमर के पास होता है कि वो अपना पेमेंट कार्ड सिलेक्ट कर सकता है। जो कि कंज्यूमर की जरूरत के हिसाब से काम आए।
क्लासिक कार्ड (Classic card)

क्लासिक कार्ड सबसे बेसिक कार्ड होते हैं। इस कार्ड पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिलती हैं। इसके अलावा कंज्यूमर किसी भी समय अपने इस कार्ड को रिप्लेस करा भी करा सकते हैं और इमरजेंसी में एडवांस में कैश भी निकाल सकते हैं।
गोल्ड कार्ड (Gold Card)
जिनके पास गोल्ड विजा कार्ड (Gold Visa Card) है तो वो ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं। इस कार्ड को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड को ग्लोबल ATM नेटवर्क की सुविधा मिली हुई है। इस कार्ड का इस्तेमाल ग्लोबली किया जा सकता है। इसके गोल्ड कार्ड से दुनियाभर में रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर इस पर कई तरह से डिस्काउंट भी गेन कर सकते हैं।
प्लेटिनम कार्ड (Platinum card)
इस कार्ड को भी गोल्ड कार्ड की तरह दुनियाभर में यूज किया जा सकता है। (Platinum Card) कंज्यूमर को कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं देता है। इसके अलावा ये मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंस भी देता है। इस कार्ड का इस्तेमाल कर सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और दूसरी सुविधाएं भी ले सकते हैं।
सिग्नेचर कार्ड (Signature card)
Signature Card पर कई तरह की सर्विसेस मिलती हैं, जिनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) जैसी सुविधा शामिल होती है।
Positive सार
पेमेंट कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं हमें मिलती हैं जिनके बारे में न तो हम जानते हैं और न ही कोशिश करते हैं। इसीलिए जरूरी है कि किसी भी सुविधा से जुड़ी जानकारी के बारे में हमें पता होना चाहिए। ATM कार्ड का इस्तेमाल तो हम करते ही हैं लेकिन उन पर मिलने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी हमें रखना चाहिए। ये हमारे भविष्य को सुरक्षा दे सकते हैं।

