Travel in India: भारत में घूमने की इन शानदार 5 जगहों के बारे में जानते हैं आप?

Travel in India: घूमना-फिरना एक ऐसी मेडिसिन है जो हर तरह की परेशानी में हैप्पीनेस का हीलिंग पॉवर भर देती है। हर तरह के लोगों को घूमना पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना मुश्किल होता है जो खूबसूरत होने के साथ ही सस्ता भी हो। तो उदास बिल्कुल न हो क्योंकि भारत में ऐसी 6 खूबसूरत जगहें हैं जो आपके ट्रिप को यादगार बनाने के साथ ही आपको रॉयल एक्सपीरियंस भी देगी वो भी एकदम नॉमिनल बजट में। 

ऋषिकेश 

दुनिया की योग राजधानी के रूप में इसकी पहचान है। ऋषिकेश आध्यात्मिक केंद्र और पानी के खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है। ऋषिकेश ने 1960 के दशक में तब सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की थी, जब यहां दुनिया का मशहूर बीटल्स बैंड पहुंचा था। ऋशिकेश न सिर्फ योग बल्कि, रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। ये जगह टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती है। इन सबके बाद आती है सबसे खास बात और वो ये है कि यहां रहने और खाने का खर्चा सिर्फ 800 से 1200 रुपए तक ही है। 

उदयपुर 

भारत में अगर आपको राजसी ठाठ-बाठ और खूबसूरत ऐतिहासिक धरोहर देखना है तो राजस्थान के उदयपुर जरूर जाएं। उदयपुर भले ही रॉयल टूरिज्म के लिए जाना जाता है लेकिन अगर समझदारी से सबकुछ प्लान करें तो आप कम पैसों में भी उदयपुर को घूम सकते हैं। यहां की रोमांटिक पिछोला झील में नाव की सवारी, विंटेज कार म्यूजियम और भी कई सारी चीजें यहां मौजूद है। बजट में होटल लेकर शेयरिंग डॉर्मिटरी बुक करके और उदयपुर में टेस्टी स्ट्रीट फूड का मजा आपके ट्रिप को खास बनाती है। यहां रहने से लेकर खाने तक का खर्च एक दिन का 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक आता है। 

मैक्लोडगंज 

मैक्लोडगंज हिमाचल का एक हिल स्टेशन है, जहां रहना, खाना-पीना 700 से 1500 रुपए के आसपास में हो जाता है। मैक्लोडगंज से प्रसिद्ध त्रिउंड ट्रैक भी काफी आकर्षक है। बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला का खूबसूरत नजारा यहां के आकर्षण का केंद्र है। मैक्लोडगंज की नाइटलाइफ काफी आकर्षक होती है। इसके अलावा यहां पहुंचकर नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर, बाज़ार ऐसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

दार्जिलिंग 

अगर आप ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां हरियाली ही हरियाली हो तो आपको दार्जलिंग जाना चाहिए। ये जगह स्वर्ग से कम नहीं लगती है। दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट प्लेस बन सकती है। हिमालयन रेलवे में सवारी का आनंद लेने से लेकर ऊंचाई वाले रेलवे स्टेशन तक, माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य को देखने से लेकर, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग में सबकुछ है। 

वाराणसी 

भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में इसकी पहचान है। अगर आपको देसी अंदाज और मंदिरों को देखना है तो वाराणसी से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। वाराणसी को “मंदिरों का शहर” भी कहा जाता है। वाराणसी पवित्र गंगा नदी की वजह से भी लोगों की भीड़ यहां दिखाई देती है। ये जगह अपने सस्ते खाने, रहने और शांत वातावरण के कारण सालभर पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वाराणसी सबसे सस्ते डेस्टिनेशन्स में से एक माना जात है।

Positive सार 

भारत घूमने पूरी दुनिया से लोग आते हैं। भारत में विविधता से भरे खूबसूरत जगहें तो शामिल हैं ही, इसके अलावा यहां के खान-पान, रहन-सहन, पहनावा, संस्कृति सभी कुछ पर्यटन का हिस्सा हैं। तो अगर आपको भी कुछ बेहतरीन एक्सप्लोर करने की इच्छा है तो भारत को पहले घूमें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *