

भारत को यूं ही योग गुरू का खिताब नहीं मिला है, यहां बड़े से लेकर बच्चे सभी को योग के महत्व के बारे में पता है, इस बात को सच साबित करती हैं 7 साल की प्राणवी। प्राणवी गुप्ता दुनिया की सबसे छोटी योगा इंस्ट्र क्ट र (फिमेल) हैं। उन्होंने इतिहास रचते हुए 7 साल की उम्र में ही योगा शिक्षक होने का गौरव हासिल किया है। स्कूल में पढ़ने वाली प्राणवी ने अपने हुनर से को ही अपना पैशन बना लिया है।
प्राणवी के बारे में
प्राणवी गुप्ता ने अपनी मां को देखकर योग करना सीखा, उन्होंने 3 साल की छोटी सी ही उम्र में योग करना शुरू कर दिया था। वह अपनी मां को घर पर योग करते हुए देखती थीं, बाद में उन्होंने कुछ महीने उनके बगल में बिताने के बाद खुद से योग करने लगीं। सात साल की उम्र में प्राणवी योग क्लाकस में एनरोल हो गईं। स्कूमल से ब्रेक के दौरान वह इन कक्षाओं को अटेंड करती थीं। इन क्ला सेस के जरिये प्राणवी की दिलचस्पी योग सिखाने में हुई, प्राणवी ज्याओदा से ज्यातदा लोगों तक योग को फैलाना चाहती हैं। कुछ महीने बाद अपने योग इंस्ट्रमक्टईर से प्रोत्साओहित होकर उन्होंने योग टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
7 साल की प्राणवी को यंगस्ट योग इंस्ट्रीक्टनर (फीमेल) का गौरव हासिल हुआ हुआ है। उन्हें殠 योग अलायंस ऑर्गनाइजेशन के द्वारा रजिस्टरर्ड योग टीचर के तौर पर सर्टिफाई किया गया है। प्राणवी ने 200 घंटे योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर लिया है। वे सबसे युवा पुरुष योग इंस्ट्रटक्ट र रेयांस सुरानी से भी छोटी हैं। रेयांस को जुलाई 2021 में 9 साल की उम्र में सर्टिफिकेशन मिला था।
पढ़ाई-लिखाई में भी प्राणवी अव्वल
प्राणवी अच्छी योग टीचर तो हैं ही साथ ही वे एक अच्छी स्टूडेंट भी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ योग मंस बेहतर तालमेल बनाकर रखा है। प्राणवी ने अपने पैरेंट्स और टीचर्स के सपोर्ट से अपने पढ़ाई को अच्छे से जारी रखा। वे अपनी कक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास होती हैं। प्राणवी ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में भी गोल्डर अपने नाम किया है।

