Tax Saving Tips: टैक्स पे करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसीलिए हर किसी को टैक्स का भुगतान करना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नौकरीपेशा लोगों के लिए ये एक चुनौती की तरह होती है। यानी कि ऐसे लोग जो एक फिक्स सैलरी वाली जॉब कर रहे हैं उनके लिए टैक्स पे करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। बढ़ती महंगाई की वजह से भी ये लोग अक्सर परेशान होते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार भी थोड़े नियम कानून को सरल करती है और टैक्स सेविंग के कई मौके देती है। ऐसे भी लोग होते हैं जो टैक्स रिटर्न करने के समय इसकी प्लानिंग करते हैं, लेकिन अगर पहले से टैक्स सेविंग की प्लानिंग की जाए तो आप ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। दरअसल आयकर अधिनियम के 80C से 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स आप बचा सकते हैं। इससे टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। जानते हैं क्या है वो Tax Saving Tips जिसका इस्तेमाल कर आप अपना टैक्स बचा सकते हैं।
चुनें एफडी की राह
अगर आप 5 साल के टेन्योर वाले Fix Deposit में इन्वेस्ट करते हैं तो आप 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान में इन एफडी पर 7 से 8 प्रतिशत तक का ब्याज लाभ मिलता है। हालांकि, एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स भी लगता है। FD पर आयकर अधिनियम के 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा उठाया जा सकता है।
पीपीएफ है एक अच्छा ऑप्शन
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर भी टैक्स सेविंग का लाभ आप ले सकते हैं। PPF में 15 साल का लॉक इन पीरियड शामिल होता है। हर तीसरे महीने में इसके ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। बता दें कि PPF में मिलने वाले ब्याज टैक्स फ्री होते हैं।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम का उठाएं फायदा
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम जिसका शॉर्ट फॉर्म ELSS होता है। इसमें इनवेस्ट करके आप Tax Saving का फायदा ले सकते हैं। इसका लॉक इन पीरियड 3 साल तक का होता है। इसमें कैपिटल गेंस टैक्स (Capital Gains Tax) देना होता है। हालांकि, 1 वित्त वर्ष में 1 लाख रुपये का रिडेम्पशन टैक्स फ्री हो जाता है। 1 लाख रुपये से ज्यादा होने पर इस पर 10 प्रतिशत की दर के हिसाब से टैक्स देना होता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से मिल सकता है फायदा
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 5 साल तक के लिए एक फिक्स ब्याज दिया जाता है। फिलहाल इस पर सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज का लाभ मिल रहा है। अगर आप इन्वेस्टमेंट में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप इसमें इनवेस्ट कर सकते हैं। इसमें आप 1 वित्त वर्ष के लिए 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट के लिए क्लेम करने का फायदा उठा सकते हैं।
जीवन बीमा पॉलिसी
अभी लाइफ इंश्योरेंस जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा हो गया है। आप जीवन बीमा पॉलिसी से सालाना 1.5 लाख रुपये तक Tax Saving कर सकते हैं।
नेशनल पेंशन सिस्टम
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक वालंटियर स्कीम के तौर पर स्थापित है। इसमें आप रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा करते हैं। अगर आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचाना चाहते हैं तो ये आपके काम आ सकती है। वहीं, आप 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये से एक्स्ट्रा टैक्स भी बचा सकते हैं।
ट्यूशन फीस
बच्चों की पढ़ाई के लिए जो ट्यूशन फीस भरते हैं उस पर भी आप Tax Save कर सकते हैं। 80C के तहत टैक्स सेविंग का लाभ मिलेगा।
कर्मचारी भविष्य निधि
कर्मचारी भविष्य निधि यानी कि EPF. इसमें भीआप Tax Saving का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आप 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के जरिये भी टैक्स सेव किया जा सकता है। यह स्कीम 5 साल की होती है। इसमें उन लोगों को फायदा मिलता है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के लिए ये योजना काफी लाभदायक है। बेटी की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरूआत की गई है। इस स्कीम में रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट का भी फायदा मिलता है। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना एक टैक्स फ्री स्कीम है।
Positive सार
सभी टैक्सपेयर्स को समय पर टैक्स अदा करना चाहिए। ये हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन हर करदाता चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा टैक्स बेनिफिट का लाभ ले। एक फिक्स्ड सैलरी वाले लोगों के लिए ये कुछ परेशानी भरा होता है। ऐसे में अगर आप इन्वेस्टमेंट के इन तरीकों को अपनाएंगे तो आप इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स में भी कुछ राहत पा सकते हैं।