Ram Aayenge की सिंगर को जानते हैं आप, प्रधानमंत्री मोदी ने भी की तारीफ!

Ram Aayenge: वैसे तो प्रभु श्री राम हर किसी के दिल में बसते हैं। राम सिर्फ ईश्वर ही नहीं बल्कि एक आदर्श हैं, एक प्रेरणा हैं, राम जीवन हैं। ऐसे में जब आयोध्या में राम के स्वागत की तैयारी हर भारतवासी कर रहा है। कुछ दिनों पहले एक गाना हर किसी के जुबान पर चढ़ा है जिसके लिरिक्स राम नाम का रंग बिखेर रहा है। दरअसल ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी’ ये गाना हर किसी के मन को छू रहा है, जिसे बिहार की स्वाति मिश्रा ने गाया है। स्वाति के इस सॉन्ग ने हर किसी के दिल को छुआ है और अब उनके इस गाने की तारिफ प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है। जानते हैं क्यों ये गाना इतना पॉपुलर हुआ और कौन हैं इसे गाने वाली स्वाति मिश्रा..

प्रधानमंत्री मोदी ने की तारिफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ram Aayenge गाने की तारीफ की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘राम आएंगे’ गाने का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करता है।’ प्रधानमंत्री मोदी की बातों से ये साफ होता है कि उन्हें ये गीत काफी पसंद आया है। ये गीत पिछले कुछ दिनों से खूब सुना जा रहा है, सभी सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Check twitter update here

स्वाति मिश्रा के बारे में

स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा के पास माला गांव की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अभी मुंबई में रहती हैं। स्वाति को ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी’ गाने से काफी पॉपुलैरिटी मिली है लेकिन स्वाति पहले ही कई सारे भजन गा चुकी हैं। भजन में उनकी आवाज को काफी पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी स्वाति काफी पॉपुलर हो गई हैं।

राम के स्वागत के लिए तैयार है पूरा देश

22 जनवरी 2022 को अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। ऐसा लग रहा है कि भगवान राम एक बार फिर से वनवास से आयोध्या से लौट रहे हैं और पूरा देश उनके स्वागत की तैयारी कर रहा है। हर तरफ जय श्री राम की गूंज है और लोग एक बार फिर से दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *