Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थानी कल्चर को करीब से जानने का मौका देता फेस्टिवल!

Jaisalmer Desert Festival 2024: वैसे तो राजस्थान अपने शाही ठाट-बाठ और पारंपरिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। वहीं टूरिज्म के लिए भी राजस्थान का नंबर सबसे टॉप पर आता है। यहां होने वाले अलग-अलग कल्चरल फेस्टिवल यहां की पहचान है जिसका इंतजार हर साल भारत के साथ विदेशी टूरिस्ट को भी होता है। ऐसे ही फेस्टीवल्स में से एक है जैसलमेर मे होने वाला Jaisalmer Desert Festival.

डेजर्ट फेस्टिवल

Jaisalmer Desert Festival का इंतजार लोग साल भर करते हैं। इस साल 22 फरवरी से इस फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है जो 24 फरवरी तक चलेगा। इस फेस्टिवल में आकर राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को आप करीब से महसूस कर सकते हैं। इस साल का थीम है ‘Back To The Desert’.

खास होता है डेजर्ट फेस्टिवल

यहां पर आप राजस्थान की अनोखी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सवों का आनंद ले सकते हैं। कहते हैं कि राजस्थान घूमने का बेस्ट सीज़न सर्दियों का सीजन होता है। यही वजह है कि सर्दियों में ही Jaisalmer Desert Festival होता है। इसी फेस्टिवल को मरू महोत्सव भी कहते हैं। Jaisalmer Desert Festival को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा होस्ट किया जाता है। इस फेस्टिवल में शामिल होकर आप कालबेलिया डांस, लोक गीतों और ऊंट रेस जैसी कई मजेदार गतिविधियों से परिचित हो सकते हैं।

जैसलमेर फेस्टिवल की डिटेल्स

इस बार Jaisalmer Desert Festival (मरु महोत्सव) 22 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलेगा। यहां के ज्यादातर कार्यक्रमों का आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में होने वाले हैं। हर साल एक थीम पर होने वाले Jaisalmer Desert Festival में इस बार का थीम ‘Back To The Desert’ है। इस फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा निकालने के बाद होगी।

डेजर्ट फेस्टिवल के खास कार्यक्रम

  • Jaisalmer Desert Festival में ऊंट पोलो और ऊंट दौड़ आकर्षण का केंद्र होते हैं। इस साल भी इसे देखने लोग दूर-दूर से पहुंचेंगे।
  • जिमनास्टिक ऊंट की पीठ पर बैठकर कई तरह की कलाबाजियां भी करेंगे।
  • राजस्थान में पगड़ी काफी खास होती है। तो इस फेस्टिवल में पगड़ी बांधने का भी कॉम्पिटिशन होगा। साथ ही सबसे लंबी मूंछ और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं भी आपको खुश कर सकती हैं।
  • फेस्टिवल में आकर आप राजस्थान के लाजवाब जायके का स्वाद ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां हाथ की बनी चीज़ों की खरीददारी भी की जा सकती है।
  • एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए हॉट एयर बैलून, पैराशूटिंग, जॉर्बिंग बॉल, क्वाड बाइकिंग जैसी और भी कई एक्टिविटीज होने वाली हैं।  
  • Jaisalmer Desert Festival 2024 में पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील का भी कार्यक्रम आप देख सकेंगे।

Positive सार

Jaisalmer Desert Festival 2024 सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं है ये आपको संस्कृतियों से जोड़ने के साथ ही इस बात का अहसास करवाएंगी कि विविधता में एकता का ये भारतीय रंग कितना सुंदर है। ऐसे फेस्टिवल्स ही हमारी संस्कृति का वो हिस्सा हैं जिसे पूरी दुनिया सबसे खास मानती है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *