IRCTC Tour Package: बजट कम है और कर रहे है घूमने का प्लान तो काम आएगा IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: ट्रैवल किसे पसंद नहीं होता है। ट्रैवल करना, घूमना-फिरना Mind Peace और Positive Reboot का एक अच्छा ऑप्शन होता है। साइकोलॉजिस्ट भी इस बात को मानते हैं कि ट्रैवल करने से व्यक्ति के अंदर एनर्जी का संचार होता है। इसीलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं IRCTC का बजट फ्रैंडली Tour Package ताकि आप भी एक शानदार यात्रा का आनंद ले सकें।

IRCTC का ये पैकेज मार्च महीने के लिए है। मार्च महीने में पहाड़ों का मौसम घूमने के अनुकूल माना जाता है। इस सयम आप बिना ज्यादा कपड़े या लगेज लिए घूमने और दूसरी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। इसीलिए IRCTC ने घूमने के शौकीनों के लिए एक ऐसा टूर पैकेज लाया है, जिसमें मार्च के महीने में पहाड़ों को एक्सप्लोर किया जा सके। IRCTC के इस पैकेज में शिमला-कुल्लू- मनाली जैसी कई खूबसूरत जगहों की सैर एक साथ की जा सकती है।

यहां हैं डिटेल्स

इस टूर पैकेज को आप वेबसाइट पर Visit Shimla-Kullu- Manali with IRCTC के नाम से सर्च कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज की अवधि 7 रात और 8 दिन के लिए है। इसका ट्रैवल मोड फ्लाइट है। वहीं अगर डेस्टिनेशन की बात करें तो इस पैकेज में कुल्लू, मनाली और शिमला घूम सकेंगे। जानें कब क्या और कहां….
कहां से शुरू होगी टूर- कोच्ची


कब से होगी शुरू- 1 मार्च 2024

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। ये हैं सुविधाएं…
• रुकने के लिए होटल की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। ये पैकेज में ही शामिल होगी।
• यात्रियों के आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट दी जाएगी।
• IRCTC के इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

IRCTC का टूर पैकेज शुल्क

इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करने वाले को 66,060 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों को घूमने पर किराया में डिस्काउंट दिया गया है। इसमें दो लोगों को 52,030 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना पड़ेगा। तीन लोगों के लिए इसे और कम कर दिया गया है। तीन लोगों को एक साथ टिकट लेने पर प्रति वयक्ति 49,680 रुपए का शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसमें बेड के साथ (5-11 साल) 44,980 और बिना बेड के 42,360 रुपए देने होंगे।

IRCTC के ट्वीट से जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि अगर आप शिमला, कुल्लू, मनाली के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

2 Comments

  • you are in reality a just right webmaster The site loading velocity is incredible It seems that you are doing any unique trick In addition The contents are masterwork you have performed a wonderful task on this topic

    • Happy to know that you liked our content…thank you and keep reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *