IRCTC Kerala Tour Package: फरवरी है केरल एक्स्लोर करने का बेस्ट सीज़न, IRCTC दे रहा मौका!

IRCTC Kerala Tour Package: God’s own country के नाम से केरल की पहचान है। दुनिया भर से लोग केरल की खूबसूरती को देखने पहुंचते हैं। यहां घूमने के लिए नवंबर से मार्च तक का महीना बेस्ट माना जाता है। केरल में एक नहीं बल्कि कई सारी घूमने की जगहें हैं। केरल को घूमने का मौका आईआरसीटीसी दे रहा। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में केरल और उसके आसपास की कई शानदार जगहों को शामिल किया गया है। इस आर्टिकल में पैकेज की कीमत से लेकर कुछ जरूरी जानकारी शामिल है। केरल की खूबसूरत वादियों को घूमने के लिए IRCTC एक खास मौका दे रहा

IRCTC Kerala Tour Package नाम 

Kerala with Rameshwaram & Kanyakumari

पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन, यह ट्रैवल 6 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक की होगी। 

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

टूर में शामिल डेस्टिनेशन- कन्याकुमारी, कोच्ची, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम

पैकेज में शामिल सुविधाएं

1. पैकेज के तहत आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा भी दी जाएगी। 

3. इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है।

4. पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दी जा रही है। 

यात्रा का शुल्क

1. इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करने के लिए टूरिस्ट को 73,150 रुपये देने होंगे। 

2. इस पैकेज के तहत दो लोगों को 55,500 रुपये प्रति व्यक्ति पे करना होगा। 

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 53,850 रुपये का शुल्क रखा गया है। 

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान किया जाएगा। बेड के साथ (5-11 साल की उम्र) 49,350 और बिना बेड के 43,500 रुपए पे करने होंगे। 

IRCTC के ट्वीट में जानकारी

आईआरसीटीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी उपलब्ध है। इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर हुआ है। इसमें कहा गया है कि अगर आप केरल के मनमोहक दृश्यों को देखना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं। 

Click here to check tweet

 ऐसे कराएं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कराएं। इसके साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, स्थानीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कराई जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर किया जा सकता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *