India’s 1st ISBT hub: इस राज्य में बनेगा मल्टी-मॉडल अंतरराज्यीय परिवहन केंद्र, मिलेगी सुविधाएं!

India’s 1st ISBT hub: दिल्ली हवाई अड्डे पर जल्द ही भारत का पहला मल्टी-मॉडल अंतरराज्यीय परिवहन केंद्र बनकर तैयार होगा। (India’s 1st ISBT hub) जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डा अपनी तरह का पहला मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। (India’s 1st ISBT hub) जहां एक साथ बस, मेट्रो और हवाई सेवाएं मिलने वाली है। दिल्ली परिवहन विभाग के काउंसलिंग से डेवलप होने वाला प्रस्तावित आईएसबीटी है। इस सुविधा के बाद ये केंद्र लगभग 50 बसों को संभालने में सक्षम होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से डेवलप किया जाएगा। (India’s 1st ISBT hub) जीएमआर द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डा एयरोसिटी के पास भारत का पहला अंतरराज्यीय मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब डेवलप करेगा। 

मिलेंगी सुविधाएं

आने वाले समय में यह हब अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) से अच्छी तरह जुड़ जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की 4 लाइन, प्रस्तावित यात्री परिवहन केंद्र (पीटीसी) और प्रस्तावित रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन सहित इसमें कई सुविधाएं मौजूद होंगी। (India’s 1st ISBT hub) जीएमआर एरोसिटी के पास ऑटोमेटिक पैसेंजर मूवर (एपीएम) के लिए यह  स्टेशन तैयार होगा।  इससे मेट्रो, बस और ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी मदद होगी। 

दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट, राष्ट्रीय राजधानी का वो एयरपोर्ट है जहां  से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट होती है।  पंजाब, हरियाणा,  राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग यहां फ्लाइट पकड़ने पहुंचते हैं। (India’s 1st ISBT hub) फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर इन अंतरराज्यीय बसों को पार्क करने की कोई उचित सुविधा मौजूद नहीं है। इस प्रस्ताव के बाद यहां आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

हवाई अड्डे  पर मिलने वाली सुविधाओं में एफ एंड बी आउटलेट, ईवी जैसी सर्वोत्तम सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा चार्जिंग, वेटिंग एरिया, , बिजनेस सेंटर, इंटरनेट/वाई-फाई सेवाएं से साथ कई दुकानें लगी होगी। (India’s 1st ISBT hub) यहां आने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लोगों को आसानी से ट्रांसपोर्ट सुविधा मिल जाएंगी। वे आसानी से अपनी सुविधा अनुसार बस या मेट्रो ले सकते हैं।  

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *