

आजकल के युवाओं में काम से ब्रेक लेने का चलन काफी आम हो गया है। क्योंकि युवाओं में इस बात को लेकर जागरुकता आई है कि तनाव से लड़ने से लिए काम से एक छोटा ब्रेक जरूरी है। इसीलिए आपने अक्सर देखा होगा कि लोग लॉग ड्राइव पर निकल जाते हैं, पहाड़ों पर समय बिताते हैं या फिर सोलो ट्रिप पर निकल जाते हैं। इन सबके बारे में सोचना वाकई अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने के लिए समझदार लोग काफी पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि एक छोटे ब्रेक के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी होगी…..
छह महीने के खर्चों का करें इंतजाम
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर व्यक्ति के पास छह महीने या एक साल का ख़र्च बैंक खाते में सुरक्षित होना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर आप नौकरी से एक ब्रेक लेना चाह रहे हैं तो आपके बैंक अकाउंट में कम से कम छह माह से एक साल के गुज़ारे लायक़ पैसे होने चाहिए।
खर्चों में कर सकते हैं कटौती
इसके लिए एक लिस्ट बना लें, जिसमें महीने और साल के छोटे-बड़े सभी ख़र्च लिखे हुए हों। मिसाल के तौर पर, राशन, बिजली, पानी, अन्य ख़र्च, मनोरंजन से जुड़े खर्चे। लिस्ट बनाने के बाद ये देख लें कि महीने और सालभर में कितने पैसे ख़र्च आप करते हैं। इनमें से कौन से जरूरी और गैर जरूरी या कम खर्च वाले हैं। फिर ये देखें कि इसे बजट में कैसे समेटें इसके बाद जिसकी जरूरत नही है उसे लिस्ट से हटा लें। इस तरह से आप पैसे बचाने में कामयाब होंगे।
आय के साधनों को बढ़ाने का सोचें
अगर आपने ब्रेक के लिए तय कर लिया है। वहीं आप कब ब्रेक लेने वाले हैं इसकी समयावधि पता है तो आय के साधनों को बढ़ाने के बारे में सोचिए। अगर आप फ्रीलांसिंग करने में सक्षम हैं तो उसका भी सहारा ले सकते हैं।
इमरजेंसी फंड जरूर रखें
आपातकालीन स्थितियों का हमें पता नहीं होता है। इसलिए इमरजेंसी फंड जरूर रखें। क्योंकि इससे आपको मुश्किल के समय में परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।