Thank you, धन्यवाद, शुक्रिया ये सभी ऐसे जादुई शब्द है, जो आपको अच्छा महसूस तो करवाते ही हैं साथ ही आपकी भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं। आपके मन को प्रसन्नता से भर देते हैं। ये एक ऐसा शब्द है जो लोगों के मन एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है। भले ही ये छोटा सा शब्द है पर आभार प्रकट करने का यह तरीका आपके बेहद काम आ सकता है।
क्या हो सकता है धन्यवाद कहने Thank you नियम
वैसे तो Thank you को किसी नियम में न ही बांधें पर याद जरूर रख सकते हैं कि, जन्मदिन, शादी, बच्चे के जन्म या गृह प्रवेश के अवसर पर जब हमारे अपने हमें कोई उपहार और बधाई देता है, तो हम थैंक्यू कहते हैं। पर थैंक्यू कहने का सबसे सरल और एक ही नियम है। आपके आभार में ऊर्जा और आत्मीयता का भाव होना चाहिए।
Thank you कहने में देर न करें
कई बार हम चाहते हुए भी आभार नहीं प्रकट कर पाते और दिन बीत जाते हैं। और बाद में समय बीत जाने का सोचकर हम कुछ अच्छे किए कार्यों के लिए आभार नहीं प्रकट कर पाते। पर ये सही नियम नहीं है। याद रखें Thank you के लिए कोई समय-सीमा नहीं है। जब भी मौका मिले आभार जरूर प्रकट करें। ये आपके व्यक्तित्व को निखारेगा।
तकनीकी प्लेटफॉर्म्स का रखें ध्यान
Thank you बोलने के एटिकेट्स में सबसे पहले आता है कि हम समय बचाने के चक्कर में इमोजी या टेम्पलेट्स के जरिए धन्यवाद न कहें। इस आदत से हम सामने वाले के मन में एक गलत छवि बनाते हैं। याद रखें आपका छोटा सा थैंक्यू आपके रिश्तों को मजबूत बना सकता है। मेल या दूसरे माध्यमों में भी अपने दिल के शब्दों का प्रयोग करें टेम्पलेट्स का नहीं।