निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ के तहते सीएम विष्णुदेव साय ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बेहतरीन कदम उठाया है। इस पहल के तहत 100 दिनों तक चलने वाले चांज और उपचार अभियान चलाया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे यह अभियान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।
प्रदेश में घूम रही मेडिकल वैन
अभियान के तहत पूरे प्रदेश में मेडिकल वैन चलाए जा रहे हैं। जिसे सीएम विष्णुदेव साय ने 7 दिसंबर को रायपुर एम्स से रवाना किया था। ये वैन 100 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाएगी। इस दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रचार वाहन लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएगी। मेडिकल यूनिट में विशेष तौर पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। फिलहाल ये मेडिकल यूनिट रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए रवाना की गई है।
100 दिनों तक चलेगा अभियान
यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा। जिसमें कुष्ठ, टीबी, मलेरिया जैसे रोगों के बचाव और साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मेडिकल जांच के साथ कुछ प्राथमिक दवाइंया भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान का उद्देश्य राज्यो को पूरी तरह से कुष्ठ, टीबी और मलेरिया मुक्त करना है।
क्या होगा मेडिकल यूनिट का काम
मेडिकल यूनिट अभियान के दौरान चिन्हाकित किए गए जोखिम समूहों की टीबी हेतु स्पॉट स्क्रीनिंग की जाएगी। जिससे संदेहास्पद टीबी मरीजों का स्पॉट पर ही टीबी रोग का पता लगाया जा सकेगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट एआई तकनीक से हैंड हेल्ड एक्स रे, CY-टीबी जांच एवं 16 चैनल वाले मशीन से लैस है।जिससे टीबी के संभावित मरीजों की तुरंत एक्स रे जांच एवं उपचार किया जाएगा।इस अभियान के अंतर्गत वाहन में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर रोगियों को चिन्हित करेगी। फिर उनका इलाज सुनिश्चित करेगी। अभियान के दौरान टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर इलाज मुहैया कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें Drone Didi: खेती को सरल बना रहीं हैं छत्तीसगढ़ की ड्रोन दीदियां!
हितग्राहियों को दिए गए इक्यूपमेंट
निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को और भी कई स्वास्थ्य से जुड़ी सामाग्री बांटी। इसमें पोषण आहार, हियरिंग एड, वाकर और वाकिंग स्टिक शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मितानिन बहनों का पुरस्कार देकर सम्मान भी किया।