Budget Friendly’ Foreign trip के लिए अपनाएं ये तरीके, ये है सस्ते इंटरनेशनल डेस्टिनेशन!

Budget Friendly’ Foreign trip: ट्रैवल करना लाइफ को एक्सप्लोर करना आजकल पैशन की तरह देखा जाता है। ऐसे में हर कोई एक न एक बार इंटरनेशनल ट्रिप की ख्वाहिश जरूर रखता है। तो अगर आप भी विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ये बता दे कि अब विदेश यात्रा पहले जितना मुश्किल नहीं रह गया है। फिर बात आती है बजट की तो अगर आपके पास कम बजट है तो तो कुछ ट्रेवल हैक्स को अपनाकर आप अपना फॉरेन ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आजकल इन हैक्स को Budget Friendly’ Foreign trip कहा जाता है। 

रुकने के लिए होटल नहीं हॉस्टल चुनें 

किसी ट्रिप की प्लानिंग में सबसे पहले बात आती है ठहरने की तो घूमने फिरने वाले लोग अक्सर घर से निकलने से पहले होटल की बुकिंग कर लेते हैं। हम आपसे कहते हैं ऐसा न करें। अगर आप Budget Friendly’ Foreign trip पर जाना चाहते हैं। तो इस हैक से आप अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। विदेश यात्रा के दौरान आप होटल की जगह हॉस्टल बुक कर लें। 

ट्रैवल इंश्योरेंस चुनें 

ज्यादातर लोगों को लगता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस बेकार है, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि ट्रैवल इंश्योरेंस काफी काफी जरूरी होता है। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को कवर करने के दौरान ये बड़ा काम आता है। इसके जरिए आप कई चीजों को क्लेम कर पाते हैं।

स्टूडेंट आईडी से बनेगी बात 

अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपने स्टूडेंट आईडी कार्ड को जरूर साथ रखें। ये बड़े काम आता है। दरअसल, स्टूडेंट्स को कुछ ना कुछ छूट Foreign trip के दौरान मिल ही जाती है, ऐसे में आप अपना खर्चा बचा सकते हैं। कई पर्यटन जगहों पर स्टूडेंट की एंट्री टिकट कम रखी जाती है। वहीं कुछ कैफे में भी डिस्काउंट स्टूडेंट्स को दिया जाता है। 

टैक्सी की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

विदेश यात्रा के दौरान टैक्सियों का उपयोग आपके बजट को बिगाड़ सकती है। कोशिश करें कहीं भी निकलने से पहले इसका इस्तेमाल करना काफी महंगा हो जाता है। इसके बजाय ज्यादा किफायती ऑप्शन के रूप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। अगर आप जल्दी में नहीं हैं, तो बस का उपयोग करें। 

क्या आप सोलो ट्रिप प्लानिंग के बारे में जानना चाहते हैं ?

बजट फ्रैंडली ट्रिप डेस्टिनेशन्स 

भूटान

‘द लैंड ऑफ थंडर ड्रैग्न्स’ के नाम से मशहूर भूटान भारत का पड़ोसी और मित्र देश है। अपनी खूबसूरती के लिए भी भूटान की पहचान है। बेहद खूबसूरत और शांत देश का अनुभव यहां होगा। भूटान में एडवेंचर से लेकर नेचर लवर्स और इतिहास प्रेमियों के लिए काफी कुछ है। सोलो ट्रैवलिंग के लिए भी भूटान को सेफ माना गया है। ट्रोंगासा, फुंट्सहोलिंग, पुनाखा, ट्रैशिगांग, हा घाटी, थिंपू यहां की कुछ मशहूर जगहें हैं। भूटान को सिर्फ 50 हजार में आसानी से एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

नेपाल

भारत का एक दूसरा पड़ोसी राज्य नेपाल एक Budget Friendly’ Foreign trip हो सकता है। यहां प्राकृतिक खूबसूरती से आप जुड़ाव महसूस करेंगे। काठमांडू के अलावा यहां पोखरा देखने का मौका बिल्कुल भी न गंवाएं। यहां का खानपान भी काफी कुछ भारत से मिलता-जुलता है।

श्रीलंका

श्रीलंका Budget Friendly’ Foreign trip की लिस्ट में टॉप पर आता है। यह एक सस्ती और बजट फ्रेंडली देश है। जिसे आप 50 हजार में आसानी से घूम सकते हैं। श्रीलंका वन्यप्रेमियों और एडवेचर पसंद लोगों को भाता है। यहां बीच, पहाड़ का आनंद ट्रैवलर्स को मिलता है। 

मलेशिया

मलेशिया भी एक शानदार घूमने वाली जगहों में से एक है जहां आप कम बजट में घूमने-फिरने का मजा तो ले सकते हैं साथ ही यहां के नेशनल पार्क,  ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत बीच सबकुछ शानदार है। ये देश काफी सस्ता है। मलेशिया के कुछ आइलैंड्स टैक्स फ्री हैं। 

थाईलैंड

थाईलैंड खूबसूरत बीच और आईलैंड्स से भरा है। यहां आकर अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है। यहां की मॉर्डन लाइफ स्टाइल लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है। थाइलैंड की नाइट लाइफ बेहद शानदार होती है। पार्टी पसंद लोगों के लिए थाईलैंड काफी सही है। 

Positive सार 

घूमना-फिरना, जिंदगी को एक्प्लोर करना आज के लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी हो गया है। कोशिश करें कि कहीं भी निकलने से पहले उस जगह के बारे में अच्छी जानकारी रखें और बेहतर यादें बनाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *