Vande Bharat train facility from budget 2024: भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत कई सुविधाओं से लेस है। भारत में रेल सफर का ये नया दौर लेकर आय़ा है। इसमें सफर करने वाले लोगों को ये ट्रेन काफी पसंद आ रही है, क्योंकि यात्रियों को इसमें कई आधुनिक सुविधाएं मिल रही है। हालांकि ये ट्रेन फिलहाल प्रीमियम ट्रेन की तर्ज पर चलाई जा रही है। यही वजह है कि इसका किराया स्लीपर से ज्यादा है। इसका मतलब ये है कि आम आदमी के लिए इस ट्रेन में सफर करना थोड़ा महंगा साबित होता है। लेकिन सरकार Budget 2024 में इस बात की घोषणा कर दी है कि अब आम आदमी को भी साधारण ट्रेन में वंदेभारत जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। Finance Minister Nirmala Sitaraman ने Interim Budget की घोषणा के दौरान इस बात की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब से आम आदमी भी सामान्य ट्रेनों से सफर के दौरान वंदेभारत की सुविधा ले सकते हैं।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार
रेलवे मंत्रालय के पूर्व डीजी के एक साक्षात्कार के अनुसार ट्रेनों में लगने वाले ये कोच सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होंगे। इसके साथ ही यात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए सीट और बर्थ, एनाउंमेंट सिस्टम, टॉयलट की सुविधा भी सामान्य की तुलना में काफी अच्छे होंगे। साथ ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और पानी की बोतल टांगने हैंडल भी लगाया जाएगा।
40 हजार कोचों में मिलेगी सुविधा
Interim Budget 2024 के अनुसार 40 हजार कोचों को वंदेभारत जैसे कोचों में बदला जाएगा। यानी कि साधारण ट्रेनों में अब वंदेभारत जैसे कोच लगेंगे। इन ट्रेनों से सफर करने वाले आम लोग सुविधाजनक सफर का लाभ ले पाएंगे।
मौजूदा समय में देखें तो प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर में कुल कोच 68 हजार 534 है। इसमें नॉन एसी स्लीपर और जनरल कोच 44 हजार से ज्यादा हैं। जबकि एसी कोचों की संख्या 23 हजार 588 के आस-पास है। सरकार की इस घोषणा के बाद अब रेलवे नॉन एसी से सफर करने वालों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
तीन रेल कॉरिडोर की भी घोषणा
Interim Budget 2024 पेश करते हुए Minister Nirmala Sitaraman ने 3 रेल कॉरिडोर की भी घोषणा की है। जिनमें…
1. हाई डेंसिटी कॉरिडोर
जिन रेल मार्गों पर ज्यादा ट्रैफिक होती है, वहां ट्रैफिक को कम करने के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा।
2. एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर
इस कॉरिडोर का इस्तेमाल केवल सीमेंट और कोयला ढोने जैसे कामों के लिए होगा।
3. पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
ये कॉरिडोर देश के प्रमुख बंदरगाहों को रेलमार्ग से जोड़ने का काम करेगा।
Positive सार
भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है। देश भर में लोगों, वस्तुओं और सेवाओं को जोड़ने के लिहाज से रेलवे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रेलवे नेटवर्क ने रोज़गार के अवसर प्रदान किया है वहीं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए वस्तुओं तथा सेवाओं की आवाजाही को भी सरल बनाया है। आज भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में रेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका दिखाई देती है। ऐसे में वंदे भारत जैसी सुविधा होने से हर दिन ट्रेन में 23 मिलियन से ज्यादा सफर करने वाले लोगों का जीवन और बेहतर होगा।
2 Comments
Someone essentially assisted me in composing substantial articles. I would say that this is the very first time I have visited your website, and thus far I am impressed with the research you conducted to produce this outstanding submission. Well done.
Thank you for your feedback..keep reading our articles… hope you will like it and kindly suggest to others also…