Body Detox: बॉडी को डिटॉक्स करना जरूरी है क्योंकि मॉर्डन लाइफस्टाइल, जंक और पैकेज्ड फूड, प्रदूषण, और स्ट्रेस के कारण हमारे शरीर में टॉक्सिक सबस्टैंस जमा हो जाते हैं। इन्हीं की अधिकता से हमारी बॉडी सेल्स और बॉडी के महत्वपूर्ण हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। जानते हैं क्यों जरूरी है बॉडी का डिटॉक्सिफिकेशन होना और कैसे बॉडी को हम डिटॉक्स कर सकते हैं?
जरूरी है शरीर से टॉक्सिक सबस्टैंस का निकलना
बॉडी डिटॉक्स करने से शरीर शुद्ध होता है जिससे हेल्थ अच्छा होता है, ऊर्जा बढ़ती है, और त्वचा, बाल, और नाखूनों की सेहत में भी सुधार होती है। इसके अलावा ये वजन घटाने में भी मददगार होता है। डिटॉक्स करने से मेंटल हेल्थ में भी सुधार होता है, जैसे कि तनाव कम होना, मानसिक स्पष्टता बढ़ना, और नींद की गुणवत्ता में सुधार होना। जानते हैं कैसे कर सकते हैं बॉडी को डिटॉक्स (Body Detox)….
सही मात्रा में पिएं पानी
बॉडी को डिटॉक्स (Body Detox) करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा पानी पीना शरीर को सहायक होता है। रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है।
हेल्दी डाइट
अपने आहार में फल, सब्जियां, हरे पत्ते, अनाज, और नेचुरल फूड शामिल करें। प्रोटीन, अनाज और खासकर फलों और सब्जियों को शामिल करें।
नेचुरल टॉनिक
बॉडी को डिटॉक्स (Body Detox) के लिए नेचुरल टॉनिक और हर्बल चाय भी काफी हेल्पफुल होती है। ये आपके बॉडी को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं। जैसे कि ग्रीन टी, गिलोय, तुलसी, और अन्य जड़ी-बूटियाँ।
योग और प्राणायाम
योग और प्राणायाम करना शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह अपने शरीर को ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है और अंतिम अपशिष्ट को हटाने में सहायक होता है।
नहाने के पानी में मिलाएं जरूरी एलिमेंट्स
गर्म पानी में हल्का सा नमक और नीम के पत्तों का रस मिलाकर स्नान करने से शरीर के मेटाबोलिज्म को बढ़ावा मिलता है और स्किन को साफ करता है।
करें नियमित व्यायाम
नियमित रूप से व्यायाम करना आपके शरीर की ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।
READ MORE: Key to success: खुद के प्रभाव छोड़ने के 5 तरीके!
Positive सार
शरीर को डिटॉक्स करना हेल्दी लाइफ स्टाइल का एक जरिया है। अच्छा खान-पान, दिनचर्या और Positive सोच के साथ हम इसे सही दिशा दे रहे हैं। साथ ही ध्यान रहे कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो एक्सपर्ट्स की सलाह पर ही किसी भी तरह के सुझावों को अपनाएं।