‘Bharat Rice’ से गरीबों को राहत, जानें कहां मिलेगा भारत का सबसे सस्ता चावल!

‘Bharat Rice’ की पहल से अब हर गरीब व्यक्ति का परिवार भरपेट भोजन करेगा। महंगाई को दूर करने के उद्देश्य से ‘Bharat Rice’ की पहल केंद्र सरकार द्वारा की गई है। सरकार की इस पहल से आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से जहां लोगों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण चावल कम दाम में मिलेगा वहीं दूसरी तरफ इस कल्याणकारी योजना के जरिए सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की समृद्धि की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। जानते हैं क्या ‘Bharat Rice’ योजना और कैसे आप इसे प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे कि केंद्र सरकार की ये पहल खास क्यों है….

‘भारत चावल’ के बारे में

बढ़ती महंगाई के बीच महंगे होते अनाज की वजह से आम आदमी गुणवत्तापूर्ण चावल और आटे की पहुंच से दूर हो रहा है। ऐसी परेशानी का हल निकालते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सस्ते दाम में ‘भारत आटा’ लॉच किया था और अब इसी कड़ी में ‘भारत चावल’ भी लॉच किया गया है। इसके तहत आम आदमी 29 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर अच्छी क्वालिटी का चावल खरीद पाएगा। सब्सिडी वाले चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में मिल जाएंगे। फूड मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत राइस लॉन्च (Bharat Rice) किया है। इसके साथ ही सरकार ने ये फैसला किया है कि ‘Bharat Rice’ की रिटेल बिक्री FCI के जरिए की जाएगी। इसके पहले फेज में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए भी ‘Bharat Rice’ को खरीदा जा सकता है।

क्या है भारत ब्रांड जिससे सरकार कम करेगी महंगाई?

कहां से खरीद सकते हैं भारत राइस?

Bharat Rice को नाफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF), केंद्रीय भंडार के साथ ही सभी बिग चेन रीटेल से खरीदा जा सकेगा। ये चावल 29 रुपए किलो की कीमत पर मिलेगा। भारत राइस 5 और 10kg के पैकेट में उपलब्ध होगी। इसके अलावा आप भारत राइस को मोबाइल वैन से भी खरीद सकते हैं।

भारत ब्रांड में और क्या-क्या मिलता है?

देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने Bharat Rice  के पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर भी बेचे हैं। 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने भारत आटा (Bharat Atta) लॉन्च किया था। एक तरफ जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं भारत ब्रांड आटा सिर्फ 27.50 रुपए में मिल रहा है। भारत ब्रांड से दाल 60 रुपये किलो भाव पर मिलती है।

India’s largest rice producing state: देखें टॉप स्टेट्स की लिस्ट!

‘भारत चावल’ क्यों खास?

सस्ता और गुणवत्तापूर्ण चावलसरकार इस योजना की मदद से आम आदमी तक उच्च गुणवत्ता वाला चावल सस्ते रेट पर पहुंचा रही है। इससे गरीबों का आर्थिक बोझ कम होगा और उन्हें सही पोषण मिलेगा साथ ही उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।

मंहगाई से राहत- किफायती कीमत पर जरूरी राशन किसी गरीब परिवार के लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनेगा। भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कम कीमतों का फायदा उठाकर अपने परिवार के पोषण संबंधी जरूररतों को पूरा कर सकेंगे। ‘भारत चावल’ की बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी।

सेहत से समृद्धि की राह होगी आसान-  जब Bharat Rice लोगों के पोषण में सुधार लाएगी तब उनकी समृद्धि की राह आसान होगी। इस पहल के जरिए भारत की जनता सुपोषित, समृद्ध और विकसित भारत का हिस्सा बनेंगे।

Positive सार

Bharat Rice योजना के जरिए भारत सरकार ने देश की बड़ी आबादी को बढ़ती कीमतों से तुरंत राहत दिलाने का काम किया है। सरकार की इस पहल से गरीब लोगों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी। इस योजना के तहत मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण चावल लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं को दूर करेगी और आम आदमी हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ेंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *